उत्तर प्रदेश, एजुकेशन, राजनीति, रोजगार

Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- UPSC में सिलेक्ट न होने वाले उम्मीदवारों को ‘प्रतिभा सेतु’ के जरिए मिलेगी नौकरी

Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- UPSC में सिलेक्ट न होने वाले उम्मीदवारों को 'प्रतिभा सेतु' के जरिए मिलेगी नौकरी

नई दिल्‍ली: रेडियो शो ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राकृतिक आपदा, खेल-खिलाड़ी, इनोवेशन, शिक्षा, वोकल फॉर लोकल पर बात की। उन्होंने कहा कि इस मानसून के मौसम में प्राकृतिक आपदाएं हमारे देश की परीक्षा ले रही हैं। पीएम ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों हमने भीषण बाढ़-भूस्खलन देखे। इन घटनाओं ने हर भारतीय को दु:ख पहुंचाया है। हम उन परिवारों के दुख में शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां भी आपदाएं आईं, हमारे NDRF-SDRF के जवानों ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर, दिन-रात अथक परिश्रम किया है। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि कई उम्मीदवार यूपीएससी की फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना सके। उनकी जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘प्रतिभा सेतु’ एप पर उपलब्ध कराई जा रही है। जो देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ शेयर की जाएगी, जिससे उन्हें इन कंपनियों में अच्छी जॉब मिल सके।

सितंबर में हम हैदराबाद लिबरेशन डे मनाएंगे

पीएम मोदी ने कहा कि सितंबर में हम हैदराबाद लिबरेशन डे मनाएंगे। ये वही महीना है जब हम उन सभी वीरों के साहस को याद करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन पोलो में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा, जब अगस्त 1947 में भारत को आजादी मिली, तो हैदराबाद अलग ही स्थिति में था। निजाम-रजाकारों के अत्याचार दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे थे। तिरंगा फहराने या ‘वंदे मातरम्’ कहने पर भी मौत के घाट उतार दिया जाता था। महिलाओं और गरीबों पर अत्याचार किए जाते थे। उस समय बाबा साहेब अंबेडकर ने भी चेतावनी दी थी कि ये समस्या बहुत बड़ी बनती जा रही है।

उन्‍होंने बताया कि सरदार पटेल ने मामले को अपने हाथ में लिया। उन्होंने सरकार को ऑपरेशन पोलो शुरू करने के लिए तैयार किया। रिकॉर्ड समय में हमारी सेनाओं ने हैदराबाद को निजाम की तानाशाही से आजाद कराया और उसे भारत का हिस्सा बनाया। पूरे देश ने इस सफलता का उत्सव मनाया।

पीएम ने गिनाईं जम्मू-कश्मीर की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री ने कहा कि बाढ़ और बारिश से हुई तबाही के बीच जम्मू-कश्मीर ने दो बेहद खास उपलब्धियां भी हासिल की हैं। पुलवामा के एक स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए। पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच यहीं खेला गया। पहले यह नामुमकिन था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है।

मन की बात में इन लोगों की जिक्र

सूरत के जितेंद्र सिंह राठौड़

सूरत में रहने वाले जितेंद्र सिंह राठौड़ सिक्योरिटी गार्ड हैं। वे कुछ सालों से उन सभी जवानों की जानकारियां जुटा रहे हैं, जो भारत के लिए दुश्मन देश से लड़े। जितेंद्र के पास प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक शहीद हुए वीर जवानों की डिटेल है। उनके पास हजारों जवानों की तस्वीर भी हैं, जो शहीद हो चुके हैं। जितेंद्र ने करीब ढाई हजार शहीद जवानों के माता-पिता के चरणों की मिट्टी भी अपने पास आशीर्वाद के तौर पर रखी है।

बिहार की देवकी (सोलर दीदी)

बिहार के मुजफ्फरपुर के रतनपुरा गांव की रहने वाली देवकी ‘Solar Didi’ के नाम फेमस हैं। उन्होंने अपने गांव में सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़कर सोलर पंप सिस्टम लगाया है। पहले यहां सिर्फ कुछ एकड़ जमीन की ही सिंचाई हो पाती थी, अब 40 एकड़ से ज्यादा खेतों तक पानी पहुंच रहा है।

जर्मनी के डाइटमार बेयर्सडॉर्फर

दुनिया के फेसम पोडकास्टर लेक्स फ्रिडमन के साथ पोडकास्ट के दौरान एमपी के शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों का जिक्र हुआ। जर्मनी के डाइटमार बेयर्सडॉर्फर ने वो पोडकास्ट देखकर जर्मनी में भारतीय दूतावास से संपर्क किया। उन्हें शहडोल के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की लाइफ जर्नी ने प्रभावित किया। फुटबॉल कोच डाइटमार ने शहडोल के इन खिलाड़ियों को जर्मनी की एक अकादमी में ट्रेनिंग देने की पेशकश की। इसके बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने भी उनसे संपर्क किया। जल्द ही शहडोल के हमारे कुछ युवा-साथी जर्मनी जाएंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *