उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

मल्लिकार्जुन खड़गे का गंभीर आरोप, प्रधानमंत्री के पास था हमले का इनपुट, इसलिए अपना दौरा किया रद्द

मल्लिकार्जुन खड़गे का गंभीर आरोप, प्रधानमंत्री के पास था हमले का इनपुट, इसलिए अपना दौरा रद्द किया

रांची: कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ में पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को झारखंड के रांची में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है और एक अखबार में भी मैंने पढ़ा है कि 22 अप्रैल के आतंकी हमले के 3 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास इंटेलिजेंस का इनपुट था। इसलिए उन्होंने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया, लेकिन आम लोगों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था नहीं की। 26 बेगुनाह लोग मारे गए और सरकार ने माना इंटेलिजेंस फेलियर है और उसको वे सुधारेंगे। अगर उन्हें यह पता है तो उन्होंने अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की?

विधानसभा मैदान में सभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड के मुख्‍यमंत्री का नाम भूल गए। मंच पर उनके पीछे खड़े शख्स से उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम को पूछा, लेकिन फिर लिया नहीं। उन्होंने कहा कि 11 साल से केंद्र में मोदी की सरकार है, वो कहती है सारे राज्य एक हैं, लेकिन इसी सरकार ने हमारे झारखंड के मुख्यमंत्री को जेल भेजा और हंस रही थी। ये नहीं चलेगा। मोदी साहब, आदिवासी-गरीबों को जेल में डालकर डराओ मत, वो डरने वाले नहीं। हमें तो तुम्हारी चिंता है, क्योंकि सुविधा तो आपको चाहिए। हमारे लोग मेहनत मजदूरी कर के जीने वाले लोग हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे का गंभीर आरोप, प्रधानमंत्री के पास था हमले का इनपुट, इसलिए अपना दौरा रद्द किया

मोदी की पॉलिसी है पब्लिक सेक्टर बंद करो

कांग्रेस अध्‍यक्ष खड़गे ने कहा, मोदी जी की पॉलिसी है कि पब्लिक सेक्टर बंद करो और पिछड़े वर्ग के लोगों की नौकरी छीन लो। इतनी वैकेंसी है, लेकिन सरकार नहीं भर रही, क्योंकि वो गरीबों को तंग करना चाहते हैं। अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी होगी। अगर हम एक होकर नहीं लड़ेंगे और संविधान की रक्षा नहीं करेंगे तो हमारे दिन खराब हो जाएंगे। मैंने पीएम मोदी को लेटर लिखा कि 50 प्रतिशत आरक्षण हटाओ। आज जल्द से जल्द अच्छे कानून को राज्यपाल को मंजूरी देनी चाहिए। अगर आज आप लोगों की मांग को इज्जत नहीं देंगे तो कल आपको पछताना होगा।

संविधान बचाओ रैली सभा में कांग्रेस नेताओं ने बयान

  • इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अलका लंबा ने कहा, ‘आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार गंभीर नहीं है। लोग आतंकी हमले से नाराज हैं, सरकार जातीय जनगणना की घोषणा कर रही है। सरकार ने सर्वदलीय बैठक में माना कि पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक हुई है। लेकिन उसके बाद सरकार ने क्या किया।’
  • कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा, ‘कांग्रेस की ये जनसभा बीजेपी को सावधान करना चाहती है। देश के दुश्मन, संविधान को तार-तार करने वालों को सावधान करना चाहती है कि अब तेरी चालाकी नहीं चलेगी। अगर ये देश चलेगा तो संविधान के अनुसार चलेगा, कानून के अनुसार के चलेगा।’
  • छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा, ‘साथियों हमलोग पड़ोसी हैं। छत्तीसगढ़ और झारखंड एकसाथ बना है। हमारे यहां भी जोहार का अभिवादन है, और आपके यहां भी।’

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *