देश-दुनिया, राजनीति

Maharashtra MLC Election 2024: भाजपा ने उतारे पांच प्रत्‍याशी, लिस्‍ट में पंकजा मुंडे का भी नाम

Maharashtra MLC Election 2024: भाजपा ने उतारे पांच प्रत्‍याशी, लिस्‍ट में पंकजा मुंडे का भी नाम

Maharashtra MLC Election 2024: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार (एक जुलाई) को पांच प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान किया है। इस लिस्ट में पंकजा मुंडे का नाम भी शामिल है। उन्‍होंने बीड से लोकसभा चुनाव लड़ा था और वो हार गईं थी। भाजपा ने मुंडे के बाद योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत को उम्मीदवार बनाया है।

Maharashtra MLC Election 2024: भाजपा ने उतारे पांच प्रत्‍याशी, लिस्‍ट में पंकजा मुंडे का भी नाम

बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव होगा। इन सीटों पर 12 जुलाई को मतदान होगा और उसी दिन रिजल्ट (Maharashtra MLC Election 2024) भी घोषित कर दिया जाएगा। विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को 11 नामों की सूची भेजी थी। आगामी विधानसभा चुनाव और राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी पार्टी के दिग्गजों ने इनमें से पांच नामों पर मुहर लगा दी है। विधान परिषद के लिए पंकजा मुंडे की उम्मीदवारी कई मायनों में अहम मानी जा रही है। गौरतलब है कि पंकजा मुंडे एक प्रमुख ओबीसी चेहरा हैं। बीड से लोकसभा चुनाव में 6,000 वोटों के मामूली अंतर से हार गई थीं।

औसत कोटा 23 का | Maharashtra MLC Election 2024

राज्य विधानसभा में अपनी संख्या के आधार पर बीजेपी के पास इन चुनावों में सात सीटों का कोटा है। महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के पास लगभग तीन सीटों का कोटा है। इस बार प्रत्येक एमएलसी सीट के लिए आवश्यक औसत कोटा 23 है। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 विधायक है। इसमें से 274 विधायक मतदान कर सकेंगे। विधानसभा के मौजूदा संख्या बल को देखते हुए महायुति और कांग्रेस के लिए चुनाव आसान होगा, जबकि शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी में पड़ी फूट के कारण से उनके लिए चुनाव मुश्किल साबित होंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *