उत्तर प्रदेश, राजनीति

Mahakumbh 2025: 21 से 28 फरवरी के लिए 1200 बसें रिजर्व, महाशिवरात्रि के लिए स्टेशनों पर बनाई गई होल्डिंग एरिया

Mahakumbh 2025: 21 से 28 फरवरी के लिए 1200 बसें रिजर्व, महाशिवरात्रि के लिए स्टेशनों पर बनाई गई होल्डिंग एरिया

Mahakumbh 2025: संगम नगरी में आयोजित महाकुंभ का शुक्रवार (21 फरवरी) को 40वां दिन है। 35 से अधिक VIP संगम स्नान करेंगे। मेला खत्म होने के पांच दिन और बचे हैं। सुबह 8 बजे तक 31 लाख श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया। अब तक लगभग 58.34 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आज शुक्रवार से महाकुंभ में भीड़ बढ़ेगी, क्योंकि यह आखिरी वीकेंड है।

भीड़ के चलते प्रयागराज में स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन लगेंगी। प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। दूसरी ओर, VIP की गाड़ियां अरैल घाट तक जा रही हैं। प्रयागराज की रजिस्टर्ड (UP- 70) गाड़ियों को ही शहर में एंट्री दी जा रही है।

महाशिवरात्रि के लिए स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाई

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए रेलवे ने प्रयागराज के कई रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बना दी है। ये व्यवस्था महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बनाई गई है। प्रयागराज जंक्शन पर 1.15 लाख वर्ग फीट, नैनी में 1.14 लाख वर्ग फीट, प्रयागराज छिवकी में 80 हजार वर्ग फीट, प्रयाग जंक्शन पर 1.07 लाख वर्ग फीट, फाफामऊ जंक्शन पर 94 हजार वर्ग फीट, झूंसी में 1.93 लाख वर्ग फीट और प्रयागराज रामबाग में 43 हजार वर्ग फीट में स्थायी और अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाई गई हैं।

सीएम योगी 23 फरवरी को आएंगे महाकुंभ

महाकुंभ की तैयारियां देखने के लिए सीएम योगी 23 फरवरी को फिर प्रयागराज आ रहे हैं। इस दिन वह महाशिवरात्रि से जुड़ी तैयारियां देखेंगे। हालांकि, अभी आगमन का प्रोटोकॉल नहीं आया है।

21 से 28 फरवरी के लिए 1200 बसें रिजर्व

महाकुंभ के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि के लिए यूपी रोडवेज ने 1200 बसों को रिजर्व में रखा है। परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान और 21 से 28 फरवरी के लिए 1200 बसें रिजर्व में रखी गई है। इसके अलावा संगम क्षेत्र में 750 शटल बसें भी चल रही हैं।

महाशिवरात्रि के लिए स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाई

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए रेलवे ने प्रयागराज के कई रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बना दी है। ये व्यवस्था महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बनाई गई है। प्रयागराज जंक्शन पर 1.15 लाख वर्ग फीट, नैनी में 1.14 लाख वर्ग फीट, प्रयागराज छिवकी में 80 हजार वर्ग फीट, प्रयाग जंक्शन पर 1.07 लाख वर्ग फीट, फाफामऊ जंक्शन पर 94 हजार वर्ग फीट, झूंसी में 1.93 लाख वर्ग फीट और प्रयागराज रामबाग में 43 हजार वर्ग फीट में स्थायी और अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाई गई हैं।

कानपुर से प्रयागराज के लिए रोज छोड़ रहे 13 हजार क्यूसेक पानी

कानपुर गंगा बैराज से रोज लगभग 13 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, ताकि संगम में पर्याप्त पानी बना रहे। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता रमेश कुमार सिंह ने बताया- दिसंबर 2024 से पानी छोड़ा जा रहा है। इस समय संगम में पर्याप्त मात्रा में जल है।

प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग ने एसटीपी और नालों के शोधन कामों को देखा

महाकुंभ की तैयारियों के तहत उत्तर प्रदेश शासन ने जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। इसी क्रम में, प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग अमृत अभिजात और विशेष सचिव अमित कुमार सिंह की दो सदस्यीय टीम ने 20 फरवरी को प्रयागराज स्थित एसटीपी एवं जियो ट्यूब विधि से नालों के शोधन कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जांच रिपोर्ट में सभी पैरामीटर निर्धारित मानकों के अनुरूप पाए गए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *