लखनऊ: फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में लखनऊ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विकासनगर थाना पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रही रामवती अवस्थी नाम की महिला को गिरफ्तार किया है।
विकासनगर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्ता रामवती अवस्थी ने अपने पति, पुत्र और दामाद के साथ मिलकर एक फर्जी कंपनी खड़ी की थी। इस कंपनी के माध्यम से उन्होंने ग्राहकों से करोड़ों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि अभियुक्ता लंबे समय से फरार थी और विभिन्न जिलों व राज्यों में इसी तरह की धोखाधड़ी कर रही थी।
केरल की कंपनी का नाम बदलकर किया हेराफेरी
महिला ने अपने परिवार के साथ मिलकर केरल की कंपनी ‘बायोमास रिसर्च एवं टेक्निकल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’ के मिलते-जुलते नाम की कंपनी बनाकर दो हजार से ज्यादा लोगों से ठगी की। कंपनी मुर्गे का दाना व अन्य प्रोडेक्ट बनाने का काम करती है। फर्जी कंपनी बनाकर गलत प्रोडेक्ट बेचकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की।
इस धोखाधड़ी में कंपनी की रसीदों और बिलों के साथ छेड़छाड़ कर धनराशि हड़पी गई और अवैध रूप से संपत्तियां अर्जित की गई। मामले में महिला के पति व अन्य सदस्यों को 2015 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। लेकिन महिला फरार हो गई थी। जिसके बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) लखनऊ ने एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। अभियुक्ता रामवती अवस्थी की गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।