उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

Lucknow News: महापौर ने किया सीएम ग्रिड्स फेज-2 का शिलान्यास इन क्षेत्रों का होगा समेकित विकास

Lucknow News: महापौर ने किया सीएम ग्रिड्स फेज-2 का शिलान्यास इन क्षेत्रों का होगा समेकित विकास
  • लखनऊ की सड़कों पर दौड़ेगा विकास का पहिया, महापौर ने रखा करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास पत्थर

Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम के विकास कार्यों को नई गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) (सीएम ग्रिड्स) के अंतर्गत करोड़ों की परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। महापौर सुषमा खर्कवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास पत्थर रखकर नगरवासियों के लिए इन परियोजनाओं को ऐतिहासिक बताया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद शैलेंद्र वर्मा, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, चीफ इंजीनियर (सिविल) महेश वर्मा, चीफ इंजीनियर (आरआर) मनोज प्रभात, रिटायर्ड जेल अधीक्षक आरसी उपस्थित रहे। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि लखनऊ को आधुनिक और सुदृढ़ सड़क अवसंरचना के साथ एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाए। सीएम ग्रिड्स फेज-2 के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि नागरिकों को सुरक्षित एवं बेहतर आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

प्रमुख परियोजनाएं और उनकी लागत

इस योजना के तहत जोन-4 क्षेत्र में दो बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है।

  • विभूति खंड क्षेत्र का समेकित विकास एवं उन्नयन कार्य: इस परियोजना के अंतर्गत मंडी परिषद कार्यालय के बगल से टेक्नो टावर के सामने तक, पिकप भवन के पीछे से डॉ. चन्द्रा क्लीनिक तक, पीएनबी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बगल से बस डिपो तक, आईजीपी चौराहे से मारुति शोरूम तक तथा एल्डिको एलीगेन्स से डीएलएफ माईपैड होते हुए समिट बिल्डिंग तक सड़क विकास कार्य किए जाएंगे।  परियोजना लागत- ₹61,37,48,154.69

  • मोती महल मार्ग एवं चिनहट द्वितीय वार्ड का समेकित विकास: इस परियोजना के अंतर्गत महात्मा गांधी राणा प्रताप मार्ग (मोती महल मार्ग) तक समेकित विकास एवं उन्नयन कार्य किए जाएंगे। साथ ही चिनहट द्वितीय वार्ड के अंतर्गत सर्विस मार्ग, विशाल मेगा मार्ट से अवध बस स्टेशन तक सड़क सुधार एवं उन्नयन कार्य किए जाएंगे। परियोजना लागत- ₹37,25,67,768.14

नागरिकों को मिलेगी सीधी राहत

महापौर ने कहा कि यह परियोजनाएं लखनऊ के नागरिकों को सीधे तौर पर राहत देंगी। विभूति खंड और चिनहट क्षेत्र आईटी और व्यावसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन और नागरिक आवाजाही करते हैं। अब इन क्षेत्रों में सड़कें चौड़ी और व्यवस्थित होंगी, जिससे जाम की समस्या कम होगी और दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार जनता की सुविधा के लिए कार्य कर रहा है। पहले चरण में हुए कार्यों को नागरिकों से सराहना मिली और अब फेज-2 से विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरे किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *