वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 में वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल की। उन्होंने लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को 1 लाख 52 हजार 513 वोट से मात दी है। प्रधानमंत्री को 6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 4 लाख 60 हजार 457 वोट मिले हैं।
दरअसल, पीएम मोदी इससे पहले साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर संसद पहुंचे थे। प्रधानमंत्री लगातार एक ही सीट से जीतने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी के नाम दर्ज है।
अजय राय ने पीएम मोदी की जीत पर कसा तंज
वहीं, पीएम मोदी की जीत पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 3 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल रहे थे। 1.5 लाख वोटों से जीतने में पसीने छूट गए। रायबरेली से राहुल गांधी 4 लाख वोटों से जीत रहे हैं। ये साबित करता है कि राहुल गांधी की हिन्दुस्तान में लोकप्रियता मोदी से बहुत ज्यादा है।