प्रदेश

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल्स पर बोले ब्रजेश पाठक- नतीजे भाजपा के आशा के लगभग हैं

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल्स पर बोले ब्रजेश पाठक- नतीजे भाजपा के आशा के लगभग हैं

Lok Sabha Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के साथ ही उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न कराया जा चुका है. 4 जून को वोटों की गिनती होनी हैं. वोटों की गिनती से पहले तमाम आंकड़े सामने आने लगे हैं. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, यूपी में एनडीए को 62-65 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया अलायंस को 15 से 17 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बसपा शून्य पर रह सकती है.

एग्जिट पोल पर अब बीजेपी और विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गई हैं. एग्जिट पोल पर बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि’ “4 जून को मतगणना होगी…पूरे देश में NDA 400 पार करेगा और उत्तर प्रदेश में हम 80 की 80 सीटें जीतेंगे…” न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे भाजपा के आशा के लगभग हैं, 4 जून को जब मतगणना होगी 12 बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने दावा किया कि एनडीए पूरे देश 400 पार करेगा, यूपी में हम 80 सीटें जीतेंगे.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *