उत्तर प्रदेश, राजनीति

लखनऊ में DM आवास के पास कार लॉक करके गोली मारकर किया सुसाइड, रिवॉल्वर और कारतूस मिले

लखनऊ में DM आवास के पास कार लॉक करके गोली मारकर किया सुसाइड, रिवॉल्वर और कारतूस मिले

लखनऊ: राजधानी में जिलाधिकारी आवास के पास कार में युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उसने पहले कार में खुद को लॉक किया, फिर लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर डीएम आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी और स्थानीय लोग पहुंचे। कार का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला। देखा तो उसकी गोद में रिवॉल्वर पड़ी हुई थी। बगल की सीट पर 10 कारतूस पड़े थे।

आनन-फानन में युवक को KGMU ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना हजरतगंज के हरिओम मंदिर के पास शनिवार रात 10:30 बजे हुई। युवक की पहचान 38 साल के ईशान गर्ग के रूप में हुई है। वह राजाजीपुरम थाना क्षेत्र के तालकटोरा इलाके का रहने वाला था। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

पहले फोन पर बात की, फिर सुसाइड किया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुसाइड करने से पहले ईशान गर्ग मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने होंडा सिटी कार (UP 32 KE 8099) को अंदर से लॉक किया। थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज आई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। देखा तो कार स्टार्ट थी। दरवाजा खोलना चाहा तो नहीं खुला। इसके बाद कार का शीशा तोड़ा गया।

डीएम आवास के पास सुसाइड की सूचना पर फोर्स पहुंची और जांच-पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए। पुलिस का कहना है कि आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि पूरी घटना स्पष्ट हो सके। युवक के पास से एक रिवॉल्वर, एक खोखा और 9 जिंदा कारतूस मिले हैं। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *