उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजनीति

उत्तराखंड में कई जगह लैंडस्लाइड: हरिद्वार-देहरादून रेल रूट पर गिरी चट्टान, बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद

उत्तराखंड में कई जगह लैंडस्लाइड: हरिद्वार-देहरादून रेल रूट पर गिरी चट्टान, बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद

देहरादून: पहाड़ों पर मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। उत्तराखंड में मंगलवार को कई जगह लैंडस्लाइड हुई। कर्णप्रयाग में पहाड़ ढहने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। हरिद्वार-देहरादून रेल पर चट्टान गिरने से रेल परिचालन ठप पड़ा है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर 1.45 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। खीर गंगा नदी में पहाड़ों से बहकर आए मलबे से गंगोत्री तीर्थयात्रियों के प्रमुख पड़ाव धराली गांव के बाजार, मकान और होटल बह गए। धराली के अलावा हर्षिल और सुक्की में बादल फटा है।

सेना के करीब 10 जवान लापता

हर्षिल इलाके में बादल फटने से सेना के 8 से 10 जवानों के लापता होने की खबर है। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। SDRF, NDRF, ITBP और आर्मी की टीमें बचाव और रेस्क्यू के काम में जुटी हैं। अब तक 130 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड के कारण जाम लगा

उत्तराखंड के हरिद्वार में भी लैंडस्लाइड, रेल रूट बाधित

उत्तराखंड के हरिद्वार में शिवालिक पर्वत श्रृंखला में भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड के चलते काली मंदिर के पास अपर रोड पर रेलवे ट्रैक बाधित हुआ है। पहाड़ का मलबा पटरियों पर आ गिरा, जिससे ट्रेनों के आवाजाही बंद है। यहां पर मलबा हटाया जा रहा है।

चमोली के रैणी गांव के सड़क धंसी, भारत-चीन बॉर्डर का ब्लॉक

उत्तराखंड: कर्णप्रयाग में पहाड़ी से मलबा गिरा, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

उत्तरकाशी के भटवारी में बादल फटने के बाद धंसी सड़कें

उत्तरकाशी: रेस्क्यू टीम भटवारी के पास पहुंचीं

उत्तराखंड में बारिश-लैंडस्लाइड के अपडेट्स

  • नैनीताल में बुधवार को धनगढ़ी नदी का पानी NH-309 के आर-पार बह रहा है। हाईवे बंद होने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।
  • उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में मंगलवार को प्लासडा चौकी से आगे एक कार मलबे में फंस गई।
  • हरिद्वार-देहरादून रूट पर मंगलवार को लैंडस्लाइड हुई। पटरी पर मलबा गिरने से ट्रेनें बंद है।
  • उत्तराखंड के देहरादून में लगातार बारिश के कारण रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
  • उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को सड़क पर चट्टान गिर गई। 3 बाइक सवार बाल-बाल बचे।
  • उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में मंगलवार रात लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ NH पर मलबे का टीला बन गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *