Kulwinder Kaur Rahul Gandhi: इन दिनों सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इसमें एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वालीं कांस्टेबल कुलविंदर कौर भी हैं।
कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने 6 जून को नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के बाद कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सीआईएसएफ से निलंबित कर दिया गया है। इस वायरल फोटो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के साथ एक महिला नज़र आ रही है, जिसे सीआईएसएफ कांस्टेबल बताया जा रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर इस महिला को CISF की सिपाही कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur Rahul Gandhi) बता रहे हैं।
वायरल तस्वीर में हैं पूर्व एमएलए महिपाल मदेरणा | Kulwinder Kaur Rahul Gandhi
सोशल मीडिया पर हो रहा दावा गलत है, क्योंकि तस्वीर में दिख रही महिला राजस्थान की पूर्व कांग्रेस विधानसभा सदस्य (एमएलए) हैं। उनका नाम महिपाल मदेरणा है। उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर 14 फरवरी, 2024 को फोटो को शेयर किया था। बता दें कि इसी दिन सोनिया गांधी ने नेताओं प्रियंका और राहुल सहित अन्य लोगों के साथ राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया से करोड़ों कमाने लगीं सलमान खान की ‘बहन’, आप जानते हैं क्या?