DV vs RCB: होम्बेल फिल्म्स की फिल्म ‘कंतारा’ कहानी इतनी दिल से जुड़ी हुई थी कि हर किसी को अपनी सी लगने लगी। ऋषभ शेट्टी ने भी ऐसा दमदार अभिनय किया कि लोग बस देखते रह गए। ये फिल्म इसलिए भी खास बनी, क्योंकि इसमें हमारी देसी संस्कृति को जिस खूबसूरत तरीके से दिखाया गया, उसने लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ दी। कंतारा सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक एहसास बन गई थी जो हर किसी के ज़हन में बस गई।
हाल ही में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने ये बात कही कि कंतारा देखने के बाद उन्हें अपने बेंगलुरु वाले जड़ों से और भी गहरा जुड़ाव महसूस हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने कल बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया, जिसके बाद केएल राहुल ने अपने दिल की बात शेयर की। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने होम टर्फ से बेहद जुड़ाव महसूस होता है और कंतारा उनकी फेवरेट फिल्म है।
केएल राहुल ने कही ये बात
केएल राहुल ने कहा, “ये जगह मेरे लिए बहुत खास है. मेरा सेलिब्रेशन मेरी फेवरेट फिल्म ‘कंतारा’ से इंस्पायर्ड था। बस एक छोटा सा रिमाइंडर था कि ये मैदान, ये घर, ये टर्फ मेरा है। यहीं मैं बड़ा हुआ हूं और यही मेरा अपना है।”
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल बेंगलुरु, कर्नाटक से हैं और अपनी जड़ों पर उन्हें बेहद गर्व है। उन्होंने जब कंतारा के प्रति अपना प्यार जाहिर किया तो ये साफ हो गया कि वो अपनी मिट्टी से कितना गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं। राहुल ने ये भी कहा कि कंतारा उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म है, क्योंकि इसने भारतीय संस्कृति को दुनियाभर में बेहद खूबसूरती से पेश किया है।
कब आएगी ‘कंतारा: चैप्टर 1’?
जहां एक तरफ होम्बले फिल्म्स लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, वहीं दूसरी ओर उनके पास फिल्मों की एक जबरदस्त लाइनअप भी है। ‘कंतारा: चैप्टर 1’, 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हो रही है, उसके बाद सलार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्वम और कई और धमाकेदार फिल्में भी पाइपलाइन में हैं।