मनोरंजन

कियारा आडवाणी दो भाषाओं में कर रहीं ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग, बेंगलुरु में चल रहा काम

कियारा आडवाणी दो भाषाओं में कर रहीं 'टॉक्सिक' की शूटिंग, बेंगलुरु में चल रहा काम

Film Toxic: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी पहली कन्नड़ फिल्म ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक गीता मोहनदास के हाथों में है। यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन गैंगस्टर ड्रामा है, जिसे अंग्रेजी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में एक साथ शूट किया जा रहा है।

बीते काफी समय से कियारा का करियर कुछ खास नहीं चल रहा है। ऐसे में ‘टॉक्सिक’ से उन्हें काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। इस फिल्म को लेकर वह काफी ज्यादा मेहनत भी कर रही हैं। कियारा आडवाणी इस फिल्म में दोनों भाषाओं (अंग्रेजी और कन्नड़) में अपने संवादों को प्रस्तुत करेंगी, जो उनके करियर में एक महत्वपूर्ण कदम है। फिल्म में यश मुख्य भूमिका में हैं। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के बाद यश इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यही वजह है कि इस नई जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं।

बेंगलुरु में चल रही शूटिंग

‘टॉक्सिक’ मूवी का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स की ओर से किया जा रहा है। यह फिल्म इस साल वैश्विक स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु में चल रही है। निर्देशक गीता मोहनदास से दर्शक शानदार एक्शन और कहानी की उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

वॉर में भी जल्द आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में कियारा आडवाणी को फिल्म ‘गेम चेंजर’ में देखा गया था। इस फिल्म में वह राम चरण के साथ दिखी थीं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। वहीं, उनकी आगामी फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ दिखेंगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *