उत्तर प्रदेश, दिल्ली, देश-दुनिया, राजनीति

गृह मंत्री शाह से मिले केशव मौर्य, भेंट की PM Modi पर लिखी किताब ‘युगदृष्टा’ की प्रति

गृह मंत्री शाह से मिले केशव मौर्य, भेंट की PM Modi पर लिखी किताब 'युगदृष्टा' की प्रति

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात मंगलवार को दिल्ली में गृहमंत्री आवास पर हुई। इस दौरान डिप्‍टी सीएम ने शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी एक किताब ‘युगदृष्टा’ भेंट की। इस किताब को केशव मौर्य ने खुद लिखा है।

वहीं, बुधवार को पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर डिप्‍टी सीएम मौर्य ने X पर पोस्‍ट कर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। 75 वर्ष की आयु में भी वह 50 वर्ष के युवा से अधिक परिश्रम और कार्य कर रहे हैं। देशवासियों की यही कामना है कि जब 100 वर्ष के होंगे तब भी 75 वर्ष के समान ऊर्जावान रहकर विकसित व आत्मनिर्भर भारत का प्रधानमंत्री के रूप में नेतृत्व करते रहें।

 

नवरात्रि में होगा यूपी भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष का ऐलान

बताते चलें कि नवरात्रि में उत्‍तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा, योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी होना है। संगठन में भी फेरबदल हो सकती है। चर्चा है कि केशव मौर्य और अमित शाह के बीच इन मुद्दों पर भी बातचीत हुई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *