लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात मंगलवार को दिल्ली में गृहमंत्री आवास पर हुई। इस दौरान डिप्टी सीएम ने शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी एक किताब ‘युगदृष्टा’ भेंट की। इस किताब को केशव मौर्य ने खुद लिखा है।
हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत व मार्गदर्शक, देश के माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंट कर अनेक महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करके उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। pic.twitter.com/cdwGKVOlcE
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 16, 2025
वहीं, बुधवार को पीएम मोदी के जन्मदिन पर डिप्टी सीएम मौर्य ने X पर पोस्ट कर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। 75 वर्ष की आयु में भी वह 50 वर्ष के युवा से अधिक परिश्रम और कार्य कर रहे हैं। देशवासियों की यही कामना है कि जब 100 वर्ष के होंगे तब भी 75 वर्ष के समान ऊर्जावान रहकर विकसित व आत्मनिर्भर भारत का प्रधानमंत्री के रूप में नेतृत्व करते रहें।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
75 वर्ष की आयु में भी वह 50 वर्ष के युवा से अधिक परिश्रम और कार्य कर रहे हैं।
देशवासियों की यही कामना है कि जब 100 वर्ष के होंगे तब भी 75 वर्ष के समान ऊर्जावान रहकर विकसित व आत्मनिर्भर भारत का प्रधानमंत्री के…— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 17, 2025
नवरात्रि में होगा यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
बताते चलें कि नवरात्रि में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा, योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी होना है। संगठन में भी फेरबदल हो सकती है। चर्चा है कि केशव मौर्य और अमित शाह के बीच इन मुद्दों पर भी बातचीत हुई है।