Karan Johar on Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी सांसद कंगना रनौत इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. एक ओर एक्ट्रेस की बंपर जीत तो वहीं दूसरी ओर उनका थप्पड़ कांड सुर्खियों में है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला जवान ने बीते गुरुवार को उन्हें थप्पड़ मार दिया था.
ये मामला सनसनीखेज बन गया है और हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है. कंगना ने खुद भी इस पर रिएक्ट किया और अपने साथ हुए घटना को लेकर पूरा मामला शेयर किया. कई बॉलीवुड सितारे इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन अब फिल्म मेकर करण जौहर भी उनके के सपोर्ट में उतरे है. करण जौहर ने बिना कंगना का नाम लिए अपनी राय सामने रखी है.
कंगना के सपोर्ट में उतरे करण
कंगना रनौत और करण जौहर के बीच का विवाद काफी पुराना है. एक्ट्रेस आए दिन उन पर परचम बुलंद करने का इल्जाम लगाती रहती हैं. दोनों के बीच 36 का आंकड़ा है, इसके बावजूद भी करण ने अपना सपोर्ट शो किया है जिसमें किल फिल्म की पूरी टीम बैठी है. उसपर मीडिया कर्मी ने पूछा कि कंगना रनौत वाले कांड पर वो याद आ गया तो इसपर आपका क्या रिएक्शन है.
करण ने बिना कंगना का नाम लिए कहा, ‘देखिए मैं किसी तरह की हिंसा को सपोर्ट नहीं करता हूं. चाहो वो भाषाई हो या फिजिकल हो’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण जौहर ने इस जवाब को हंसते हुए दिया है. बता दें कि कंगना ने करण जौहर के साथ फिल्म ‘उंगली’ में काम किया था.
क्या है कंगना रनौत थप्पड़ केस?
6 जून को कंगना रनौत NDA की मीटिंग और पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रही थी. मंडी से चंडीगढ़ तक कंगना कार में आईं और फिर चंडीगढ़ से उनकी दिल्ली के लिए फ्लाइट थी. फ्लाइट लेने के दौरान सिक्योरिटी चेक के समय ही कंगना रनौत को CISF की महिला गार्ड ने थप्पड़ मार दिया था. कंगना ने इसकी शिकायत दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर CISF के अधिकारी से की मामले की जांच हुई और महिला गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया.