मनोरंजन

Kantara Chapter 1: ‘कांतारा 2’ का ट्रेलर देख किच्चा सुदीप ने की ऋषभ शेट्टी की तारीफ

Kantara Chapter 1: ‘कांतारा 2’ का ट्रेलर देख किच्चा सुदीप ने की ऋषभ शेट्टी की तारीफ

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: एक्‍टर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ट्रेलर में अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अब कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने अपने एक्स अकाउंट पर ‘कांतारा 2’ का ट्रेलर देखने के बाद प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऋषभ की मेहनत की तारीफ करते हुए ट्रेलर को शानदार बताया है। चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर।

कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘कांतारा चैप्टर 1 फिल्म का ट्रेलर देखा, ढेर सारा प्यार मेरे दोस्त ऋषभ शेट्टी। आपकी कड़ी मेहनत और प्रयास हर फ्रेम में साफ दिखाई दे रहे हैं। आपने और आपकी टीम ने जो बनाया है, वह अद्भुत है। मुझे गर्व है। आपको और आपकी पूरी टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।’

कांतारा चैप्टर 1 फिल्म के बारे में

ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘कंताराः चैप्टर 1’ होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और इमोशनल कहानी को आकार दिया है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर फैंस का उत्साहित हैं और वो फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा इस फिल्म को कन्नड़ के अलावा हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *