-
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत माता की आरती एवं प्रतियोगिताओं को कराया गया सम्पन्न
Kanpur News: स्वराज्य की स्थापना और विश्व कल्याण के उद्देश्य के साथ, अखंड भारत संकल्प समिति, कानपुर द्वारा आज 78वें अखण्ड भारत संकल्प दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक दिवस के उपलक्ष्य में बारादेवी चौराहा कानपुर नगर में भारत माता की भव्य आरती का एवं शहर के नागरिक अखण्ड भारत के निर्माण हेतु संकल्प भी लिया गया।
युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करने का प्रयास
कार्यक्रम के सह संयोजक शेष नारायण गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे गौरवशाली इतिहास और क्रांतिकारियों के संघर्ष को नमन करने तथा वर्तमान पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल करने का एक प्रयास है। इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपने घरों के बाहर दीपक प्रज्वलित कर इस संकल्प में अपनी सामूहिक ऊर्जा को जोड़ने का भी आह्वान समिति द्वारा किया है। सह संयोजक ने कहा कि अखण्ड भारत कोई विकल्प नहीं, अपितु विश्व कल्याण हेतु हमारा एक मात्र संपूर्ण संकल्प है।
इस दौरान अखण्ड भारत संकल्प प्रतियोगिताएँ (भाषण, गीत, निबंध,चित्रकला, रंगोली) का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता विकास शुक्ला, सहसंयोजक अधिवक्ता शेषनारायण गुप्ता, शैलजा रावत, विष्णु गुप्ता, अमित गुप्ता समेत कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं,अध्यापक काम क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।