एंटरटेनमेंट डेस्क: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता रोबो शंकर का गुरुवार (18 सितंबर) को निधन हो गया। 46 वर्षीय शंकर चेन्नई में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। लाइव मिंट जैसे संस्थानों की मीडिया रिपोर्ट्स पर लिखा गया कि उन्हें गुर्दे की समस्या थी। बुधवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया। गुरुवार रात करीब 8:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। 17 सितंबर को शंकर के सेट पर बेहोश भी हो गए थे।
रोबो शंकर के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दु:ख जताया। एक यूजर ने लिखा, रोबो शंकर सर के उस मशहूर सीन की अलग ही फैन फॉलोइंग है। बहुत जल्दी चले गए! ॐ शांति. दूसरे यूजर ने लिखा, रोबो न, आपको ऐसे नहीं जाना चाहिए था। आपको यहीं होना चाहिए था। कुछ खोने से सिर्फ दुख नहीं होता, गुस्सा भी आता है। इंसान पर, वक्त पर और अलविदा के ख्याल पर भी।
कमल हासन ने भी दी श्रद्धांजलि
वहीं, एक्टर कमल हासन ने एक्स पर लिखा, रोबो शंकर। रोबो तो बस एक उपनाम है। मेरी नजर में तुम इंसान हो। तुम मेरे छोटे भाई हो। क्या ऐसे ही मुझे छोड़कर चले जाओगे? तुम्हारा काम पूरा हो गया, तुम चले गए। मेरा काम अभी अधूरा है। तुम हमारे लिए कल चले गए। इसलिए, कल हमारा है।
राधिका सरतकुमार ने भी रोबो के जाने का दुख जताया है। उन्होंने अभिनेता की याद में लिखा, “वह हमेशा अपने ह्यूमर से सभी को खुश रखते थे और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बहुत मेहनत करते थे। यह बहुत बड़ी क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि परिवार और दोस्तों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत मिले।”
Always keeps everyone happy with his humour and works very hard to keep giving his best. Such a great great loss. My prayers to the family and friends to be strong🙏🙏🙏RIP #roboshankar pic.twitter.com/t5i5oVBxnZ
— Radikaa Sarathkumar (@realradikaa) September 18, 2025
रोबोट-स्टाइल डांस मूव्स से ‘रोबो’ नाम मिला
शंकर का जन्म मदुरै में हुआ था। उन्हें ‘रोबो’ नाम उनके खास रोबोट-स्टाइल डांस मूव्स की वजह से मिला था। उन्होंने 2000 के दशक में छोटे रोल्स से करियर की शुरुआत की। बाद में स्टार विजय के शो ‘कलक्का पोवथु यारु’ से उन्हें पहचान मिली। यहां उनकी कॉमेडी टाइमिंग और बॉडी लैंग्वेज काफी पसंद की गई।
शंकर को फिल्मों में बड़ा मौका ‘इधारकुठाने’ , ‘आसाइपट्टई बालाकुमारा’ और ‘वायै मूडी पेसावम’ से मिला। इसके बाद उन्होंने ‘वेलैनु वंधुट्टा वेल्लईकरन’, ‘मारी’, ‘विश्वसम’ और कोबरा जैसी फिल्मों में काम किया।
परिवार में पत्नी और बेटी छोड़ गए
कुछ साल पहले, उन्हें लंबे समय तक पीलिया रहा था। इस दौरान उनका वजन भी कम हो गया था। हालांकि, इलाज के बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की थी। रोबो शंकर के परिवार में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस प्रियंका शंकर हैं। उनकी बेटी इंद्रजा शंकर फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं।