Jupiter Transit: बृहस्पति यानी गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर जरूर पड़ता है। गुरु राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं, जिसका भी काफी प्रभाव जातकों के जीवन पर पड़ता है। बता दें कि गुरु अभी रोहिणी नक्षत्र में विराजमान हैं।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, गुरु इस समय वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में हैं, जोकि इस नक्षत्र में 20 अगस्त तक रहेंगे। गुरु के रोहिणी नक्षत्र में गोचर से तीन राशि वालों के लिए दिन कामयाबियों से भरा रहने वाला साबित होगा। इन राशियों के जीवन में उन्हें भाग्य का अच्छा साथ और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।
मिथुन राशि
देवगुरु बृहस्पति के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश का सबसे ज्यादा फायदा मिथुन राशि को मिलेगा। गुरु का नक्षत्र परिवर्तन इस भाव में आपके लाभ भाव में हुआ है। ऐसे में मिथुन राशि के जातकों को अच्छा खासा धन लाभ होगा। कार्यों में अच्छी सफलता मिलने के योग है। जो जातक अपने नए काम की शुरुआत करना चाह रहे हैं उनके लिए यह नक्षत्र परिवर्तन काफी अहम रहने वाला है। आपको आय के नए-नए स्त्रोत मिलेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा खासा बदलाव देखने को मिलेगा। निवेश से आपको अच्छा खासा फायदा मिलेगा। बेरोजगार लोगों को नौकरी में सफलता हासिल हो सकती है।
सिंह राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार गुरु का नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही लाभकारी साबित सिद्ध हो सकता है। आने वाले समय में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिसे आपको अच्छी तरह से पूरी करने में कामयाब होंगे। धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। पहले के मुकाबले आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा खासा बदलाव देखने को मिलेगा।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए गुरु का 20 अगस्त तक रोहिणी नक्षत्र में रहना बहुत ही लाभकारी साबित होगा। आपके कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। आपकी नई योजनाएं पूरी होंगी। धन लाभ के अच्छे अवसरों में वृद्धि होगी क्योंकि इस समय आपको अपने भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। करियर-कारोबार में खूब तरक्की होगी। आय के नए स्त्रोतों में इजाफा होगा।