उत्तर प्रदेश, राजनीति

एसआरएमएस सीईटी में ‘जेस्ट-2025 एकतत्वम’, देव मूर्ति ने दिया एकता से तरक्की का संदेश

एसआरएमएस सीईटी, एसआरएमएस, एसआरएमएस बरेली, जेस्ट-2025 एकतत्वम, देव मूर्ति, आदित्‍य मूर्ति, एसआरएमएस सीईटी में जेस्ट-2025 एकतत्वम

बरेली: श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘जेस्ट-2025 एकतत्वम’ का शानदार आगाज हुआ। शतिक सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह में ज्ञान की देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के बाद मुख्य अतिथि एकेटीयू के वीसी प्रोफेसर जेपी पांडेय की अनुपस्थिति में श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के चेयरमैन व अध्यक्ष देव मूर्ति ने ‘जेस्ट-2025 एकतत्वम’ के आरंभ होने की घोषणा की और विद्यार्थियों को एकता का संदेश दिया।

इसके बाद सांस्कृतिक स्पर्धाएं आरंभ हो गईं, जिसका आरंभ मीम और सोलो सिंगिंग से और समापन ग्रुप डांस से हुआ। इस दौरान कार्निवाल, महाकाव्य का अनुभव, मल्टी सीन, फेस ऑफ, बैटल ऑफ बैंड्स जैसी सांस्कृतिक स्पर्धाओं के साथ एलुमनाई मीट भी आयोजित हुई। उद्घाटन समारोह में देव मूर्ति ने जेस्ट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को एकता का संदेश दिया। उन्होंने आई (मैं) और वी (हम) का उल्लेख कर कहा कि आई मैं और इलनेस को इंगित करते हैं, जबकि वी हम और वेलनेस को। स्पष्ट है कि आई के बजाय वी को यानी हम और वेलनेस को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। हम शब्द एकता का प्रतीक है और यही एकता जेस्ट 2025 की थीम एकतत्वम है।

एसआरएमएस सीईटी, एसआरएमएस, एसआरएमएस बरेली, जेस्ट-2025 एकतत्वम, देव मूर्ति, आदित्‍य मूर्ति, एसआरएमएस सीईटी में जेस्ट-2025 एकतत्वम

बिना एकता कोई काम सफल नहीं होता

उन्‍होंने कहा कि सभी को एक मानने से एक होकर आगे बढ़ने से सभी की तरक्की संभव है। अपने अहम को दूर रखें और एक होकर समाज और देश की तरक्की के लिए एक साथ आगे बढ़ें। बिना एकता कोई काम सफल नहीं होता। आज 26वां जेस्ट आयोजित किया जा रहा है। बरेली में कर्फ्यू और कोविड के दौरान दो बार इसका आयोजन नहीं हुआ। आज यह आसान है, लेकिन पहली बार वर्ष 1998 में जेस्ट का आयोजन इतना आसान नहीं था। विद्यार्थियों का ग्रुप टायरो जेस्ट की विरासत को अच्छे से संभाल रहा है। 200 से ज्यादा लोगों ने ग्रुप के लिए नाम सुझाए थे, तब जाके टायरो नाम रखना सुनिश्चित हुआ। लगातार शानदार आयोजन करने के लिए टायरो क्लब को बधाई और शुभकामनाएं।

इससे पहले श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शुक्रवार को सुबह 10 बजे ‘जेस्ट-2025 एकतत्वम’ का उद्घाटन एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक देव मूर्ति, आदित्य मूर्ति, ट्रस्ट सलाहकार सुभाष मेहरा, एसआरएमएस सीईटी के प्रिंसिपल डॉ. प्रभाकर गुप्ता, सीईटीआर के डीन डॉ. शैलेश सक्सेना, आईएमएस प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एमएस बुटोला, फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर अमित कुमार शर्मा ने किया।

एसआरएमएस सीईटी, एसआरएमएस, एसआरएमएस बरेली, जेस्ट-2025 एकतत्वम, देव मूर्ति, आदित्‍य मूर्ति, एसआरएमएस सीईटी में जेस्ट-2025 एकतत्वम

विद्यार्थियों ने दीं अद्भुत प्रस्‍तुतियां

विद्यार्थियों की ओर से प्रथम पूज्य भगवान गणेश की वंदना से उद्घाटन सत्र आरंभ हुआ। विद्यार्थी अलीम ने ये देश हमारा है गाकर देशप्रेम को जाग्रत किया। तो विभिन्न फिल्मी गानों पर विद्यार्थियों ने बालीवुड डांस प्रस्तुत कर जेस्ट में जोश भरा। विद्यार्थियों ने अपने बैंड पर मैं कौन हूं डर लगता है सपनों से, तेरे नाम से जी लूं तेरे नाम पे मर जाऊं, एक हसीना थी, जा जा रे अपने मंदिरवा को गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूमिका बनाई।

एसआरएमएस सीईटी में 'जेस्ट-2025 एकतत्वम', देव मूर्ति ने दिया एकता से तरक्की का संदेश

डायरो सेक्रेटरी ऋषभ वर्मा ने जेस्ट एकतत्वम की थीम पर अपनी कविता प्रस्तुत की और एकतत्वम के महत्व को स्पष्ट किया। जेस्ट 2025 में फाइन आर्ट्स कमेटी की गैलरी सभी के आकर्षण का केंद्र रही। यहां रामायण और महाभारत के प्रसंगों और पात्रों पर प्रदर्शित पोस्टर, स्केच और ड्राइंग ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। फाइन आर्ट कमेटी की चेयरपर्सन विद्यार्थी मान्या गुप्ता ने चेयरमैन देव मूर्ति जी सहित अन्य सभी को इस बार की थीम की जानकारी दी। उद्घाटन समारोह का संचालन विद्यार्थी वंशिका शर्मा और राहुल भट्ट ने किया। सभी का स्वागत ट्रस्ट इवेंट कोऑर्डिनेटर रिया अग्रवाल ने किया, जबकि धन्यवाद प्रस्ताव डायरो अध्यक्ष प्रतीक्षा सिंह ने किया।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर गुड लाइफ हास्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति, देविशा मूर्ति, पैरामेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. जसप्रीत कौर, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मुथु महेश्वरी, सीईटी की वाइस प्रिंसिपल डॉ. ऋतु सिंह, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डॉ. अनुज कुमार, आईएमएस के डीन पीजी डॉ. रोहित शर्मा, डीन यूजी डॉ. बिंदु गर्ग, आईएमएस के डीएसडब्ल्यू डॉ. क्रांति कुमार, सीईटी के चीफ प्रॉक्टर डॉ. विवेक यादव, डीएसडब्ल्यू डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. सोवन मोहंती, डॉ. दीपाली अग्रवाल, सभी विभागाध्यक्ष और सभी फैकेल्टी मेंबर मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *