उत्तर प्रदेश, राजनीति, हेल्थ

लखनऊ में 25 प्रमुख योग स्थल, जयंत चौधरी बोले- अच्छा योग करने वालों को दूंगा टिकट

लखनऊ में 25 प्रमुख योग स्थल, जयंत चौधरी बोले- अच्छा योग करने वालों को दूंगा टिकट

लखनऊ/मेरठ/मथुरा/गोरखपुर: उत्‍तर प्रदेश में 11वें योग दिवस पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में योग किया। उन्होंने आठ तरह (ग्रीवा संचालन, स्कंध संचालन, कटि चक्रासन, उत्कट आसन, ताड़ासन, वृक्षासन, हस्तपादासन, अर्धचक्रासन) के आसन किए। उन्‍होंने कहा कि धर्म का कोई भी कार्य स्वस्थ शरीर के बिना संभव नहीं है। जब भी भारत की विश्व में तुलना होती है, तो केवल आर्थिक उन्नयन के लिए नहीं, बल्कि भारत को योग देने वाले देश के रूप में भी जाना जाता है।

मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने 10 तरह के आसन किए। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा योग करती हूं। योग करके दूसरों को प्रेरित करने की कोशिश कर रही हूं। योग हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।

जयंत चौधरी ने कही ये बात

मेरठ में योग करने के बाद केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि इस बार टिकट उन लोगों को मिलेगा, जो योग ठीक से करेंगे। टिकट मांगते-मांगते अधिकतर लोगों की सांस फूल जाती है। अल्टीमेट परीक्षा यही है कि अच्छे लोगों का चयन किया जाए। अच्छे वही हैं, जिनका स्वास्थ्य और विचार दोनों अच्छे हों। योग करेंगे तो स्वाभाविक रूप से अच्छे रहेंगे।

जयंत चौधरी ने कहा कि मैं संसद में एक प्राइवेट बिल लेकर आया था कि चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 साल की जो शर्त है, उसे खत्म किया जाए। जब आप मतदान कर सकते हैं, शादी कर सकते हैं, बच्चे पैदा कर सकते हैं। अधिकारी बन सकते हैं, तो एमपी और एमएलए क्यों नहीं बन सकते?

सहारनपुर में देखा गया पीएम मोदी का लाइव

इधर, सहारनपुर में पीएम मोदी के लाइव संबोधन से पहले ही सभी अधिकारी और नेता अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर रवाना हो गए। रास्ते में उन्हें प्रधानमंत्री का संबोधन की बात पता चली तो आधे अधिकारी लौट आए और दोबारा बैठकर लाइव भाषण सुना।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने गाजियाबाद में और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में योग किया।

लखनऊ शहर के 25 प्रमुख योग स्थल

  • राजभवन लॉन- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल योग सत्र में रहेंगी
  • रेजिडेंसी, लखनऊ- मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम, मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU)- 53,000 छात्र योग कर रिकॉर्ड बनाएंगे
  • समर विहार पार्क, कैंट- उप मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति
  • लोहिया पार्क, चौक- राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा के साथ योग
  • भूतनाथ मंदिर, बालाजी शक्तिपीठ- अपर्णा यादव और सांसद अमरपाल मौर्य का सत्र
  • सेंट जोसेफ स्कूल, सीतापुर रोड- विधायक डॉ. नीरज बोरा की अध्यक्षता
  • वशिष्ट पार्क, तेलीबाग- सांसद संजय सेठ और वीरेन्द्र तिवारी मौजूद रहेंगे
  • जेएस लॉन, कैंपबेल रोड- डॉ. महेंद्र सिंह की अगुआई में योग
  • राम भवन, गोमती नगर- MLC गोविंद नारायण शुक्ला का विशेष योग सत्र
  • क्रिएटिव कॉन्वेंट, एयरपोर्ट रोड- विधायक राजेश्वर सिंह व सुभाष यदुवंश
  • बैगन बोलिया पार्क, निराला नगर- MLC मुकेश शर्मा, घनश्याम अग्रवाल
  • अरविंदो पार्क, इंदिरा नगर- विधायक ओपी श्रीवास्तव और MLC रामचंद्र प्रधान
  • अग्रसेन पार्क, तिलक नगर- महापौर सुषमा खर्कवाल की मौजूदगी
  • बगलामुखी पार्क, अलीगंज- सामूहिक योग सत्र सुबह 6:30 बजे
  • जनपथ पार्क, गोमतीनगर- आयुष विभाग द्वारा निर्देशित योग
  • जनेश्वर मिश्र पार्क- खुले मैदान में हजारों की सहभागिता
  • परिवर्तन चौक- आमजनों के लिए विशेष ओपन योग आयोजन
  • KGMU परिसर- मेडिकल छात्रों और स्टाफ का सामूहिक योग
  • लोहिया संस्थान- चिकित्सकों के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्रित योग
  • सिविल अस्पताल मैदान- चिकित्सा कर्मियों का विशेष योग सत्र
  • PHC/CHC केंद्र (जिला भर)- सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आयोजन
  • सरस्वती शिशु मंदिर, इंदिरा नगर- सुबह 6:30 बजे से बच्चों का विशेष सत्र
  • कल्याण मंडप, महानगर- सुबह 7:15 बजे वरिष्ठ नागरिकों संग योग
  • नगर निगम वार्ड कार्यालय परिसर- सभी वार्डों में स्थानीय प्रतिनिधियों संग योग।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *