उत्तर प्रदेश, राजनीति, स्पेशल स्टोरी

आईटीएम गीडा के स्‍टूडेंट्स ने बच्‍चों के लिए बनाई ‘रिमोट बुलडोजर पिचकारी’

आईटीएम गीडा के स्‍टूडेंट्स ने बच्‍चों के लिए बनाई ‘रिमोट बुलडोजर पिचकारी’

गोरखपुर: देशभर में रंगों के त्‍योहार होली की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार यानी 14 मार्च को बच्‍चे से लेकर बूढ़े तक होली के रंग में रंगे नजर आएंगे। इस अवसर को बच्‍चों के लिए और भी खास बनाने के लिए स्‍टूडेंट्स ने तैयार की है- ‘रिमोट बुलडोजर पिचकारी।’ गोरखपुर स्थित इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) गीडा के छात्र आदित्य मदेसिया और मेराज ने मिलकर ‘मेक इन इंडिया बुलडोजर रिमोट पिचकारी’ बनाई है। इस पिचकारी को रिमोट कंट्रोल की मदद से बच्चे दूर से अपने दोस्तों पर रंगों की वर्षा कर सकते हैं।

छात्र मेराज ने बताया कि कई बार बच्चे रंग डालने के लिए सड़कों पर दौड़ते हैं, जिससे वे गिर भी जाते हैं और उन्हें चोट लग जाती है। इसी को ध्‍यान में रखकर हमने ‘रिमोट बुलडोजर पिचकारी’ बनाई है। इससे बच्चे सुरक्षित रहते हुए होली के रंगों को एन्जॉय कर सकते हैं। इस रिमोट बुलडोजर पिचकारी में 500 एमएल वाटर कलर घोल कर बच्चे 50 मीटर दूर से लोगों पर रंग फेंक सकते हैं। ये पिचकारी एक टॉय की तरह है और इसे चार्ज कर इसमें कलर डालकर रिमोट की सहायता से दोस्तों पर रंगों की बौछार कर सकते हैं।

देश में निर्मित प्रोडक्‍ट से मनाने चाहिए त्‍योहार

संस्थान के निदेशक डॉ. एनके सिंह ने बताया कि हमारे बच्चों ने इस पिचकारी को कॉलेज के इन्नोवेशन लैब में तैयार किया है। इन बच्चों के इंनोवेशन आईडिया से हम आने वाले कल के भारत की तस्वीर देख सकते हैं। हमारे त्योहारों के समय देशभर में चाइनीज प्रोडक्ट की भरमार होती है, इसी को ध्‍यान में रखते हुए हमारे संस्‍थान के छात्रों ने ‘मेक इन इंडिया रिमोट टॉय पिचकारी’ बनाई है, जो बच्चों को काफी पसंद आएगी। इस तरह के आईडिया पर शोध कर हम भारतीय त्योहारों को ध्यान में रखकर चाइना से बेहतरीन बच्चों के टॉयज बना सकते हैं। इससे उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। डॉ. एनके सिंह का कहना है कि हमें अपने देश में निर्मित प्रोडक्ट से त्‍योहार मनाने चाहिए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *