नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद आखिरकार भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर ही दी है। मंगलवार आधी रात के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के भीतर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।
अमित शाह बोले- हमारी सेना पर गर्व
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हमें अपनी सेना पर गर्व है। मोदी सरकार का संकल्प है कि भारत और इसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत आतंकवाद को उसकी जड़ों से समाप्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारी सेना के इस साहसिक कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत किसी भी चुनौती का डट कर सामना करेगा और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।
राहुल ने कहा- सेना पर गर्व, जय हिंद
Proud of our Armed Forces. Jai Hind!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2025
सीएम योगी ने लिखा- जय हिंद
जय हिंद!
जय हिंद की सेना! pic.twitter.com/PnKDbc8R6z
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 6, 2025
सीएम नीतीश बोले- भारतीय सेना पर पूरे देश को गर्व
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 09 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। हम सभी को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अटूट विश्वास और गर्व है।”
ओवैसी ने कहा- पाकिस्तान को ऐसा सबक जरूरी था
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमारी सेना के सटीक हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तान की सरकार और सेना को ऐसा सबक मिलना चाहिए कि वो फिर कभी ऐसा कदम न उठाए। वहां बने आतंक के अड्डों को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए। जय हिंद।
मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! #OperationSindoor
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 7, 2025
जयशंकर बोले- दुनिया को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाना होगा
The world must show zero tolerance for terrorism. #OperationSindoor pic.twitter.com/dmcCLfbMjN
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 7, 2025
पवन खेड़ा बोले- हमें सेना पर गर्व
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। जो भी हमारे निर्दोष नागरिकों पर आतंकी हमला करने की हिमाकत करेगा, उसे उसी तरह के अंजाम का सामना करना पड़ेगा।पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस ने बिना किसी हिचक के सरकार का समर्थन किया था और कहा था कि पूरा देश एकजुट होकर बोलेगा और सरकार के साथ खड़ा रहेगा।
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Congress leader Pawan Khera says, "We're very proud of our Army. Anybody who dares to launch terror attacks on our soil against our innocent civilians will meet the same fate. The Indian National Congress, on the night of the 22nd of April,… pic.twitter.com/jB8AFwyRf9
— ANI (@ANI) May 7, 2025
कांग्रेस बोली- हम सरकार के साथ, वक्त एकता दिखाने का
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस देश की सेनाओं के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। भारत पाकिस्तान में सभी तरह की आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह वक्त एकता और मजबूती दिखाने का है। 22 अप्रैल की रात से ही कांग्रेस कह रही है कि पहलगाम हमले का बदला लेने में कांग्रेस पार्टी हमेशा सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री बोले- हम पीछे हटने को तैयार
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हिफाजत कर सकता है। लेकिन भारत रुक जाता है तो हम भी रुक जाएंगे। अगर भारत पीछे हटने को तैयार है तो हम भी कदम नहीं उठाएंगे। पाकिस्तान अपनी तरफ से शांति का प्रस्ताव रख रहा है और तनाव को बढ़ने से रोक रहा है।
CDS अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर रहे हैं। इस बैठक में सुरक्षा मामलों और रक्षा नीति पर चर्चा की जा रही है।
अमित शाह ने उमर अब्दुल्ला से बातचीत की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बातचीत की। गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और बीएसएफ के महानिदेशक के साथ भी लगातार संपर्क में हैं। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुतबिक, उन्होंने बीएसएफ के डायरेक्टर को सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
LG मनोज सिन्हा बोले- जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में हमारी नजर
LG मनोज सिन्हा ने कहा कि हालात पर जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में नजर रखी जा रही है। सरकार पूरी तरह तैयार है। संवेदनशील इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने और रहने, खाने, इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। हर नागरिक की सुरक्षा तय करेंगे।
शुभम की पत्नी ने कहा- इस कार्रवाई के बाद मेरे पति को शांति मिलेगी
22 अप्रैल को पहलगाम हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत हुई थी। शुभम की पत्नी ने कहा, ‘मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है। यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी।”
#WATCH | #OperationSindoor | Wife of Shubham Dwivedi who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, says, "I want to thank PM Modi for taking revenge for my husband's death. My entire family had trust in him, and the way he replied (to Pakistan), he has kept our trust alive. This… pic.twitter.com/SbSsFcWU1k
— ANI (@ANI) May 7, 2025
पहलगाम हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी बोलीं- यह सच्ची श्रद्धांजलि
#WATCH | Pune | #OperationSindoor | "I cried a lot on hearing the name of the operation . It is a real tribute and justice to those who were killed by terrorists," says Asavari Jagdale, daughter of Santosh Jagdale, who was killed in Pahlagam terror attack pic.twitter.com/L6Wh7HivHM
— ANI (@ANI) May 7, 2025
गणबोटे की पत्नी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर महिलाओं का सम्मान
आतंकी हमले में कौस्तुभ गणबोटे की जान चली गई थी। भारत की एयर स्ट्राइक पर पुणे में उनकी पत्नी संगीता गणबोटे ने कहा ‘सेना की कार्रवाई अच्छी है और इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम देकर महिलाओं का सम्मान किया है। मैं आज भी रोती हूं। हम प्रधानमंत्री मोदी से ऐसी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे थे और उन्होंने करारा जवाब दिया है। आतंकवादियों का सफाया होना चाहिए।’
#WATCH | #OperationSindoor | Kaustubh Ganbote lost his life in the #PahalgamTerrorAttack.
In Pune, his wife, Sangita Ganbote, says, "The action taken by the military is good, and by naming it as Operation Sindoor, they have respected the women. I still cry some days. We were… pic.twitter.com/2qyzq4iM4m
— ANI (@ANI) May 7, 2025
बाड़मेर में लोगों ने कहा- आर्मी के एक्शन से हम खुश हैं
#WATCH | #OperationSindoor | Shakoor Khan, a local in Barmer, Rajasthan says, "I am very happy that we have taken revenge. We stand with the Indian Army. We are ready to fight for India. I feel very proud…" pic.twitter.com/4u6KXh0E0N
— ANI (@ANI) May 7, 2025
भारत ने कहा- पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमले नहीं किए
भारतीय सेना ने कहा कि स्ट्राइक में केवल आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं। किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया गया। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को ही टारगेट के तौर पर सिलेक्ट किया गया था।
भारत की एयर स्ट्राइक का इजराइल ने समर्थन किया
भारत में इजराइल के राजदूत रेउवेन अजार ने ‘X’ पर लिखा कि आत्मरक्षा के भारत के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को जान लेना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ किए गए उनके घिनौने अपराधों से बचने के लिए अब कहीं कोई जगह नहीं है।
अमेरिका ने कहा- यह शर्मनाक है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘यह शर्मनाक है। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा।’
चीन बोला- भारत की सैन्य कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 7 मई को पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और चीन के भी पड़ोसी हैं। चीन आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि वे शांति और स्थिरता को प्राथमिकता दें। संयम बरतें और ऐसे कदम न उठाएं, जो हालात को और जटिल बना दें।
पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ अलर्ट
पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ अलर्ट है। एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया का जवाब देने के लिए BSF तैयार है।
इस्लामाबाद में सभी स्कूल और कॉलेज बंद
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, सरकार ने कहा कि सभी निर्धारित परीक्षा अपने नियत समय पर आयोजित की जाएंगी और इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
पाकिस्तान एयर स्पेस बंद, एक भी फ्लाइट नहीं उड़ रही
भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालत को देखते हुए पाकिस्तान एयर स्पेस में एक भी फ्लाइट नहीं उड़ रही है। वहीं, भारत ने बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान बॉर्डर से सटे राज्यों में उड़ानें रद्द कर दी हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं।