देश-दुनिया, राजनीति, स्पोर्ट्स

भारत ने इंग्लैंड से लगातार जीती 5वीं टी-20 सीरीज, शिवम दुबे ने ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’

भारत ने इंग्लैंड से लगातार जीती 5वीं टी-20 सीरीज, शिवम दुबे ने ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’

IND VS ENG 4th T20: भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे में इंग्लैंड को चौथा टी-20 मैच 15 रन से हराकर लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीत ली है। इंग्लैंड को साल 2014 में अंतिम सीरीज जीत मिली थी। भारत से कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा और स्पिनर्स ने मिलकर 9 विकेट लिए। इसी ने जीत-हार का फर्क भी पैदा किया।

एमसीए स्टेडियम में इंग्लैंड ने गेंदबाजी चुनी। भारत ने 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 53-53 रन की पारियां खेलीं। साकिब महमूद ने तीन विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हैरी ब्रूक ने फिफ्टी लगाई। हर्षित और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए। चौथा टी-20 खत्म होने के साथ ही भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। सीरीज का पांचवां टी-20 मैच 15 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा। भारत ने पहला और दूसरा मैच भी जीता था, जबकि इंग्लैंड को तीसरे मुकाबले में जीत मिली थी।

खराब शुरुआत के बाद भारत ने बड़ा स्कोर बनाया

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। अभिषेक शर्मा ने 29 और रिंकू सिंह ने 30 रन बनाए। 79 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या ने 87 रन की पार्टनरशिप की। हार्दिक और दुबे ने 53-53 रन की पारियां खेलीं। दोनों की पारियों के दम पर टीम ने 9 विकेट खोकर 181 रन बना दिए। इंग्लैंड से साकिब महमूद ने 3 और जैमी ओवर्टन ने 2 विकेट लिए। आदिल रशीद और ब्रायडन कार्स को 1-1 विकेट मिला, जबकि 2 बैटर्स रनआउट भी हुए।

प्‍लेयर ऑफ द मैच

34 गेंद पर 53 रन की पारी खेलने के लिए शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। दुबे जब बैटिंग पर आए, तब टीम ने 57 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां दुबे ने आदिल रशीद के खिलाफ 2 छक्के लगाए और हार्दिक पंड्या के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन की अहम पार्टनरशिप की। बैटिंग के दौरान सिर पर गेंद लगने के कारण दुबे फील्डिंग नहीं कर सके। उनकी जगह हर्षित राणा को कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर मैदान में आना पड़ा, जिन्होंने 3 बड़े विकेट लिए और मैच भारत की झोली में डाल दिया।

फाइटर ऑफ द मैच

इंग्लैंड से 2 प्लेयर्स ने फाइट दिखाई। बॉलिंग के दौरान सीरीज में पहला ही मैच खेल रहे साकिब महमूद ने अपने पहले ही ओवर में 3 विकेट लिए। उन्होंने संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेज दिया था। बैटिंग में फिर हैरी ब्रूक ने महज 25 गेंद पर फिफ्टी लगा दी, उनका विकेट गिरते ही टीम रन चेज में बिखर गई।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *