स्पोर्ट्स

भारत लगातार दूसरी बार बना अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन, साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

भारत लगातार दूसरी बार बना अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन, साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

IND Vs SA U19 Women T20 World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराया। साल 2023 में हुए पहले टूर्नामेंट को भी भारत ने जीता था।

रविवार को कुआलालंपुर में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 20 ओवर में 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में 1 विकेट पर 83 रन का टारगेट हासिल कर लिया। जी त्रिषा ने 33 बॉल पर 44 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 विकेट भी झटके। त्रिषा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। त्रिषा ने अपना अवॉर्ड पिता को समर्पित किया।

भारत लगातार दूसरी बार बना अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन, साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

जीत पर दोनों टीम के कप्‍तानों ने कही ये बात

विश्‍व कप जीत पर भारतीय कप्तान निकी प्रसाद ने कहा, हम सभी ने शांत रहने की कोशिश की। हमने बेहद विनम्र रहते हुए अपना काम किया। हम वहां जाकर दिखाना चाहते थे कि हम क्या कर सकते हैं। हमें बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया। यह एक खास पल है। टूर्नामेंट की शुरुआत में मैंने कहा था कि हम यहां डोमिनेट करने के लिए आए हैं। साउथ अफ्रीकी टीम वास्तव में अच्छा खेल रही है।

भारत लगातार दूसरी बार बना अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन, साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

वहीं, साउथ अफ्रीकी कप्तान कायला रेनेके ने कहा कि भावुक हूं, टीम में बहुत सारी भावनाएं थीं, लेकिन जीत नहीं सके। हमने बहुत मेहनत की है। ट्रॉफी घर नहीं ले जा पाना मेरे लिए कठिन है। पहली बार फाइनल में पहुंचना हमारे लिए गर्व का पल था। वह स्पेशल था। क्रिकेट टीम गेम है, लेकिन हम उनके बिना नहीं कर सकते थे। यह 2027 में जोरदार वापसी के लिए प्रेरित करेगा।

भारत लगातार दूसरी बार बना अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन, साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

जी त्रिषा ने पिता को डेडिकेट किया अवॉर्ड

गोंगडी त्रिषा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। उन्होंने अपना अवॉर्ड पिता को डेडिकेट किया। त्रिषा ने टूर्नामेंट में 309 रन बनाए और 7 विकेट झटके। वे टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर भी रहीं। त्रिषा को फाइनल में 44 रन बनाने के साथ तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। इसके अलावा उनहें प्लेयर ऑफ द फाइनल भी चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *