स्पोर्ट्स

IND vs ZIM 2nd T20i: अभिषेक शर्मा ने शतक लगाने के बाद अपने मेंटर को किया वीडियो कॉल, कही ये बात

IND vs ZIM 2nd T20i: अभिषेक शर्मा ने शतक लगाने के बाद अपने मेंटर को किया वीडियो कॉल, कही ये बात

IND vs ZIM 2nd T20i: भारतीय सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने दूसरे ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में शतक जड़ दिया। इसके बाद उन्‍होंने अपने मेंटर और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को वीडियो कॉल किया। अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 47 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी, जिसके दम पर भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में बराबरी हासिल करने में सफल रही थी। अभिषेक के परिवार ने भी उनकी सफलता का जश्न मनाया और वीडियो कॉल पर उन्हें बधाई दी।

अभिषेक शर्मा ने अपने मेंटर युवराज सिंह को वीडियो कॉल किया तो उन्‍होंने अभिषेक की इस पारी की सराहना की। बीसीसीआई ने मैच (IND vs ZIM 2nd T20i) के बाद एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिषेक ने बताया कि उन्होंने इस मैच के लिए कप्तान और उनके ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल के बल्ले का इस्तेमाल किया था। अभिषेक ने कहा कि उन्हें पता था कि ये उनका दिन है और उन्होंने इस अवसर का फायदा उठाया। अभिषेक को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया था।

अभिषेक शर्मा की रिकॉर्ड पारी | IND vs ZIM 2nd T20i

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 मैच से टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी-20 में दमदार बल्लेबाजी की। अभिषेक ने 47 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्के की मदद से 100 रन बनाए। उन्होंने इसके साथ ही अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए थे। यह भारत के लिए अभिषेक का पहला शतक है। अभिषेक शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में शून्य पर आउट हुए थे। इसके साथ ही अभिषेक जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं, जबकि वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम पारियों में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *