IND vs SA T20 WC 2024 Final: भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार (29 जून) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं।
भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दी। दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टी-20 विश्व कप में भारत का दक्षिण अफ्रीका से छह बार सामना हुआ है। इनमें चार मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों में जीत मिली है। वहीं, टी-20 क्रिकेट में भी भारत का दक्षिण अफ्रीका पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत को 14 और प्रोटियाज को 11 में जीत मिली है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में भारत खिताबी मैच में जीत का प्रबल दावेदार हैं।
कैसा रहेगा मौसम? | IND vs SA T20 WC 2024 Final
गयाना में खेला गया दूसरा सेमीफाइनल मैच बारिश से प्रभावित रहा था। ऐसे में फैंस को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की चिंता सता रही है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 29 जून को बारबाडोस में बारिश की संभावना 78 प्रतिशत है। स्थानीय समयानुसार मैच सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होगा। सुबह तीन से 10 बजे तक बारिश की संभावना लगभग 50 प्रतिशत है। वहीं, 11 बजे तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। अगर यह मैच शुरू भी हो जाता है तो तेज बारिश के कारण रुकना तय है।
अगर 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T20 WC 2024 Final) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित होता है तो आईसीसी ने इसकी व्यवस्था की है। बोर्ड ने खिताबी मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। दोनों टीमें इस स्थिति में अगले दिन लड़ती नजर आएंगी। हालांकि, अगर यह मुकाबला रिजर्व डे पर भी नहीं हो पाता है तो सुपर ओवर के जरिए विजेता चुना जाएगा। वहीं, अगर सुपर ओवर भी बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को टी20 विश्व कप 2024 का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट? | IND vs SA T20 WC 2024 Final
केंसिंग्टन ओवल मैदान पर गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को उछाल के साथ स्विंग कराने का मौका मिलता है। वहीं, बीच के ओवरों में स्पिनर्स बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन है। इस मैदान पर कुल 32 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मुकाबले जीते हैं जबकि 11 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं, दो मैच बेनतीजा रहे हैं। इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका निभाएगा।