IND vs ENG T20 WC 2024 Semi Final: टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (27 जून) को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड से भिड़ेगी। गयाना में अभी बारिश रुक गई है। वहां अभी सुबह के 6 बज रहे हैं। मैच के वक्त भी गयाना में बारिश की 75% तक आशंका है और कोई रिजर्व-डे भी नहीं है। मैच नहीं होने पर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप टॉपर रही थी। इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर थी, इसलिए उन्हें नुकसान हो सकता है।
हालांकि, भारत के सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भले न हो, लेकिन मैच के लिए 250 मिनट (4 घंटे) का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया है। इसलिए अगर बारिश बीच-बीच में थमती रही तो मुकाबला किसी तरह पूरा हो सकता है। भारत-इंग्लैंड मुकाबला गयाना के लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। करीब 4:30 घंटे के एक्स्ट्रा टाइम को भी जोड़ लें तो मुकाबला पूरा करने के लिए शाम 6 से 7 बजे तक का समय रहेगा।
डीएलएस कम से कम 10-10 ओवर का खेल जरूरी | IND vs ENG T20 WC 2024 Semi Final
किसी टी-20 मैच में अगर बारिश होने लगे तो DLS मेथड के इस्तेमाल से रिजल्ट निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का खेल जरूरी होता है। लेकिन ICC के नियमों के अनुसार, सेमीफाइनल और फाइनल में DLS मेथड के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है। यानी आज के किसी भी सेमीफाइनल में अगर बारिश हुई तो नतीजा निकालने के लिए 10-10 ओवर का खेल जरूरी है। एक पारी के 10 ओवर फेंकने के लिए 45 से 55 मिनट का टाइम मिलता है। डेढ़ से दो घंटे में 10-10 ओवर का मैच पूरा हो सकता है, यानी गयाना में 2 घंटे का खेल भी हुआ तो सेमीफाइनल पूरा हो सकता है।
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, गयाना में आज दिनभर बारिश का 75% तक अनुमान है। शहर में सुबह 9 बजे 40%, सुबह 10 बजे 66%, सुबह 11 बजे 75% और दोपहर 12 बजे 50% तक बारिश की आशंका है। मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होना है, शुरुआती 3 घंटे तक बारिश की 50% से ज्यादा संभावना है। यानी पूर्वानुमान के अनुसार बारिश हुई तो मैच अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सकेगा।
सेमीफाइनल रद्द हुआ तो क्या भारत फाइनल खेलेगा?
वहीं, बारिश के कारण अगर सेमीफाइनल मैच (IND vs ENG T20 WC 2024 Semi Final) रद्द हुआ तो भारत को ही फाइनल का टिकट मिलेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि आईसीसी नियम के हिसाब से सेमीफाइनल अगर रद्द हुआ तो सुपर-8 पॉइंट्स टेबल की टॉपर टीम को विजेता माना जाएगा। भारत सुपर-8 के सभी मुकाबले जीतकर कर टेबल टॉपर है, जबकि इंग्लैंड अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में नुकसान उसे ही उठाना पड़ेगा।