IND vs ENG Semi Final 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (28 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर पिछले सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। टी-20 विश्व कप के इतिहास में तीसरी बार भारत फाइनल में पहुंचा है। भारत की इस जीत पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर की। अब रोहित शर्मा की सेना का शनिवार (29 जून) को दक्षिण अफ्रीका से बारबाडोस में सामना होगा।
भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (39 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत मुश्किल पिच पर सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। फिर भारत ने अपने स्पिनर अक्षर (23 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप (19 रन देकर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को महज 16.4 ओवर में 103 रन पर समेट दिया। जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर (23), हैरी ब्रूक (25), जोफ्रा आर्चर (21) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।
भारत ने इंग्लैंड से लिया 2022 का बदला | IND vs ENG Semi Final 2024
बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। टूर्नामेंट के 2007 के शुरूआती चरण की चैम्पियन भारतीय टीम इस तरह तीसरे टी-20 विश्व कप फाइनल में पहुंची। भारत ने इस जीत से 2022 में इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का बदला भी चुकता किया।
भारत की इस जीत (IND vs ENG Semi Final 2024) पर अब फैंस सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इनमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर, बीसीसीआई सचिव जय शाह भी शामिल हैं। फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया अपने विजय रथ को जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भी जीत हासिल कर खिताब के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।
On a challenging pitch, India batted brilliantly to reach 171. @akshar2026's crucial strikes on the first ball of his first 3 overs & @imkuldeep18's middle-over wizardry spun England out.
Our total of 171 was slightly above the par score of 167, but our bowling made it feel far… pic.twitter.com/u49wg80JgY
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 27, 2024
Congratulations team India 🇮🇳 🤞💪 https://t.co/4TPltXHkyV
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) June 27, 2024
BELIEVE 💪🏆🇮🇳 @BCCI pic.twitter.com/yEReghuBKC
— Jay Shah (@JayShah) June 27, 2024
Hope you're ok @MichaelVaughan #INDvENG #T20WoldCup pic.twitter.com/31aoTAVXTR
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 27, 2024