उत्तर प्रदेश, राजनीति

लखनऊ में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्तियां जब्त  

लखनऊ में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्तियां जब्त  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेनामी संपत्तियों को लेकर बीबीडी ग्रुप पर आयकर विभाग (IT) ने बड़ी कार्रवाई की है। बीबीडी ग्रुप की करीब 100 करोड़ रुपये मूल्य की 20 बेशकीमती बेनामी संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं। यह कार्रवाई चिनहट इलाके के लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे के आसपास के कई गांवों में की गई है। 2005 से 2015 के बीच करीब 8 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई थी।

आयकर विभाग के जांच में सामने आया कि ये जमीनें मुख्य तौर से उत्तरधौना, जुग्गौर, टेराखास, सरायशेख और सेमरा गांवों में खरीदी गई थीं। बीबीडी ग्रुप के दलित कर्मचारियों के नाम पर ये जमीनें खरीदी गई थीं। हालांकि, इन जमीनों के असली लाभार्थी दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास की पत्नी अलका दास और उनके बेटे विराज सागर दास थे।

2021 से चल रही थी जांच

आयकर विभाग द्वारा बेनामी संपत्तियों को लेकर साल 2021 से ही जांच चल रही थी। जब 2021 में कार्रवाई शुरू हुई तो जमीनों को बचाने के लिए खुर्द-बुर्द करने के उद्देश्य से खरीद-फरोख्त भी की जाने लगी। हालांकि, विभाग द्वारा इन संपत्तियों के खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई, जिससे कोई आम जनता की जीवन भर की पूंजी गंवानी न पड़े।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि आयकर विभाग वित्तीय अनियमितताओं और बेनामी संपत्ति के मामलों पर सख्ती से नज़र बनाए हुए है। BBD ग्रुप के खिलाफ यह कदम अन्य समूहों के लिए भी एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है ताकि अन्य गुमनामी संपत्तियों का भी पता लगाया जा सके।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *