देश-दुनिया, राजनीति

जम्मू रेल डिवीजन और चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन, PM Modi बोले- अब रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन 100% के करीब

जम्मू रेल डिवीजन और चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन, PM Modi बोले- अब रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन 100% के करीब

नई दिल्ली/श्रीनगर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (6 दिसंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से जम्मू के नए रेलवे डिवीजन और तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्‍होंने ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखी। इस दौरान पीएम ने कहा कि पिछला एक दशक भारतीय रेलवे के ऐतिहासिक ट्रांसफॉर्मेशन का रहा है। रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में एक विजिबल चेंज आया है। इससे देश की छवि बदली है और देशवासियों का मनोबल भी बढ़ा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में रेल कनेक्टिविटी का अद्भुत विस्तार हुआ है। 2014 तक देश में सिर्फ 35% रेल लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ था। आज हम रेल लाइनों के शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन के करीब हैं। बीते 10 वर्षों में 30 हजार किमी. से ज्यादा नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारा जम्मू-कश्मीर आज रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में नए रिकॉर्ड बना रहा है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन की चर्चा आज पूरे देश में है। ये परियोजना जम्मू-कश्मीर को देश के और हिस्सों के साथ और बेहतरी से जोड़ेगी। इसी परियोजना के तहत दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब का काम पूरा हुआ है।

चार पैरामीटर्स पर आगे बढ़  रहा भारत का रेलवे विकास

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में रेलवे के विकास को हम चार पैरामीटर्स पर आगे बढ़ा रहे हैं। पहला- रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर का मॉर्डनाइजेशन, दूसरा- रेलवे के यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं, तीसरा- रेलवे की देश के कोने-कोने में कनेक्टिविटी और चौथा- रेलवे से रोजगार का निर्माण और उद्योगों को सपोर्ट। उन्‍होंने कहा कि आज देश विकसित भारत की संकल्प सिद्धि में जुटा है और इसके लिए भारतीय रेलवे का विकास बहुत महत्वपूर्ण है। आज भारत, रेल लाइनों के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब है। हमने रेलवे की पहुंच को भी लगातार बढ़ाया है।

उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला रेल लिंक कवर होगा

बीते दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के कई अन्य भाजपा नेताओं ने पीएमओ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनसे जम्मू रेल डिवीजन बनाने की मांग की थी। जानकारी के अनुसार, जम्मू रेल डिवीजन में उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला रेल लिंक को कवर किया जाएगा।

पीएमओ ने कहा कि जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से 742.1 किलोमीटर लंबे पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिन्दर नगर ब्लॉक को फायदा मिलेगा। इससे न सिर्फ भारत के अन्य हिस्सों से संपर्क में सुधरेगा, बल्कि रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बुनियादी ढांचे का विकास होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

तेलंगाना में बना चार्लापल्ली स्टेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मेडकल-मलकाजगिरी जिले में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। करीब 413 करोड़ रुपये की लागत से नया कोचिंग टर्मिनल तैयार किया गया है। इसमें एंट्री के लिए दो गेट दिए गए हैं। यह इको-फ्रेंडली टर्मिनल बेहतर सुविधाओं से लैस हैं। इससे शहर के सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुड़ा जैसे कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़ कम होगी।

इसके अलावा पीएम मोदी ने ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगड़ा रेलवे मंडल भवन की आधारशिला रखेंगे। यह ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार करेगा और इलाके के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *