उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में एक हफ्ते रहेगी भीषण गर्मी, 45 पार पहुंचेगा पारा; 16 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

यूपी में एक हफ्ते रहेगी भीषण गर्मी, 45 पार पहुंचेगा पारा; 16 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में इस सीजन में पहली बार पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। एक हफ्ते भीषण गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने मंगलवार (22 अप्रैल) को 16 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। प्रयागराज 44.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला रहा। 16 से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

सोमवार को प्रदेश में सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा। यहां अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कानपुर का पारा 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान जताया है। मंगलवार को झांसी और कई जिलों में पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।

इन जिलों में गर्मी का आतंक

24 घंटे के दौरान अयोध्या, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी के तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई। वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, अयोध्या, लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, बरेली और उन्नाव में रात का 2-3 डिग्री बढ़ा है। इसी तरह बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर संभल, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।

ORS का घोल जरूर लेते रहें

गर्मी और लू से बचने के लिए ORS का पूरा पैकेट एक लीटर पानी में घोलकर पिएं। इसे 24 घंटे में ही खत्म कर देना चाहिए। इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं। 200 एमएल पानी में छोटा चम्मच नमक, आधा नींबू का रस, चीनी डालकर घोल लें।

हीट स्ट्रोक का भी खतरा

तापमान अगर 42 डिग्री से अधिक हुआ तो हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है। जबकि, 44 और 45 डिग्री तापमान में इसके आसार सबसे ज्यादा होते हैं। इसलिए बाहर निकलने पर छाता और ठंडे पानी की बोतल लेकर चलें। दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बंद स्थानों में रहें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *