उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, 51 लोगों की मौत; सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

यूपी में तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, 51 लोगों की मौत; सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तेज आंधी और बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवाओं से पेड़ और दीवारें गिर गईं, जिससे अलग-अलग हादसों में 51 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा कई जगहों पर बिजली के पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। राज्य के कई जिलों में हवाओं की रफ्तार 50 से 89 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई।

बुलंदशहर में सबसे तेज हवाएं 89 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जबकि मेरठ में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की गई। आगरा, अलीगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी तूफानी हवाएं चलीं, जिनसे टिन की छतें और कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए।

12 जिलों में आंधी-बारिश से आई आफत

लखनऊ और उसके आसपास के 12 जिलों में बुधवार देर रात तेज बारिश और आंधी का असर देखने को मिला। अंबेडकरनगर जिले के कुसुमखोर गांव में बिजली गिरने से 48 वर्षीय अजय सिंह उर्फ गुड्डू की मौत हो गई। अमेठी के मैंझार गांव में दीवार गिरने से 59 वर्षीय सीतापति की और अयोध्या के रुदौली में 55 वर्षीय सूर्यकला की जान चली गई। ब्रज क्षेत्र में भी हालात गंभीर रहे। आगरा में तीन, कासगंज में चार महिलाओं सहित छह, एटा में पांच, फिरोजाबाद में दो और टूंडला में एक बच्चे की मौत हुई।

बंदायूं के बिल्सी में गिरी दीवार के नीचे दबने से एक महिला की जान चली गई। मुरादाबाद में तेज हवा के झोंके से छत से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। कानपुर, बुंदेलखंड और आसपास के इलाकों में 22 लोगों की जान गई। इनमें फतेहपुर में पांच, औरैया में चार, कानपुर और कन्नौज में तीन-तीन, इटावा व कानपुर देहात में दो-दो, झांसी में दो और चित्रकूट में एक की मौत हुई। आजमगढ़, हाथरस, अलीगढ़, मेरठ और बागपत से भी मौत की खबरें आईं।

मौसम में ठंडक आने की संभावना

इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार को 65 से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है। अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण शनिवार से बारिश की तीव्रता और ज्यादा बढ़ सकती है, जिससे तापमान में गिरावट और मौसम में ठंडक आने की संभावना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संबंधित जिलों के प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि राहत और बचाव कार्यों को तुरंत शुरू किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का आकलन करें, घायलों का इलाज सुनिश्चित करें और मृतकों व पशु हानि से प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए। साथ ही, फसल क्षति का सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए कहा गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *