उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

PM Modi को गाली देने के मामले में बवाल, पटना में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में चले पथराव

PM Modi को गाली देने के मामले में बवाल, पटना में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में चले पथराव

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के मामले में शुक्रवार को पटना में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। बीजेपी कार्यकर्ता, कांग्रेस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। वो राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

थोड़ी ही देर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पार्टी के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। कई गाड़ियों में भी तोडफ़ोड़ की गई है। कांग्रेस ऑफिस के बाहर भारी पुलिस तैनात है।

मंत्री नितिन नबीन बोले- मां का अपमान किया है कई बेटा नहीं सहेगा

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, “मैं कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी देता हूं। आपने मां का अपमान किया है, एक-एक बिहार बेटा आपको इसका जवाब देगा। आपने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, एक-एक भाजपा कार्यकर्ता इसका बदला लेगा.. हम प्रदर्शन करने आए थे। शांतिपूर्ण प्रदर्शन था लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट और पत्थर चालए जा रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता बंदूक और ईंट से नहीं डरते… हम मां के अपमान का बदला लेकर रहेंगे।”

कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा- हम इसका जवाब देंगे

कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. आशुतोष ने कहा, “इसका करारा जवाब दिया जाएगा… यह सब सरकार की संलिप्तता से हो रहा है। नीतीश कुमार जो काम करवा रहे हैं वह पूरी तरह गलत है…”

आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस

पीएम मोदी को गाली देने के मामले में दरभंगा पुलिस ने गुरुवार देर रात रिजवी उर्फ राजा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है। मो. रिजवी पिकअप ड्राइवर है।

इस मामले में बीजेपी ने पटना के गांधी मैदान थाने में FIR के लिए आवेदन दिया है। भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। हालांकि केस दर्ज नहीं हुआ है।

घटना पर CM नीतीश कुमार ने भी जताई आपत्ति

PM Modi को गाली देने के मामले में बवाल, पटना में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में चले पथराव

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *