उत्तर प्रदेश, राजनीति, हेल्थ

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में बच्‍चों ने सफेद कोट पहन कर ली चरक की शपथ

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में बच्‍चों ने सफेद कोट पहन कर ली चरक की शपथ

बरेली: एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में सोमवार (17 अक्टूबर) को एमबीबीएस 2025 बैच के 200 विद्यार्थियों को चिकित्सकीय पेशे के प्रतीक सफेद कोट को पहनाकर महर्षि चरक की शपथ दिलाई गई। 92 लड़कियों एवं 108 लड़कों ने प्राणि मात्र के दु:ख दूर करने का संकल्प लिया। व्हाइट कोट सेरेमनी में प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एमएस बुटोला ने शपथ दिलाई और इसका सम्मान करने का संदेश दिया।

एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति ने इस मौके पर टैलेंट हंट की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को भी ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। उन्‍होंने कहा कि एमबीबीएस 2025 बैच के विद्यार्थियों को समय पालन की नसीहत दी। उन्होंने कहा समय का पालन करना सभी के लिए जरूरी है, लेकिन मेडिकल के क्षेत्र में यह अपरिहार्य है। यहां समय पालन से किसी भी मरीज की जान बच सकती है और एक मिनट की देरी जान ले भी सकती है। ऐसे में समय का पालन करें और श्रेष्ठ चिकित्सक बन कर समाज की सेवा में जुट जाएं।

लक्ष्‍य बनाकर पढ़ाई करने का दिया संदेश

देव मूर्ति ने ट्रस्ट द्वारा संचालित शैक्षणिक शुल्क माफी योजना में शामिल होने और स्कालरशिप हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 75 फीसद या उससे ऊपर नंबर लाने वाले मेडिकल के सभी विद्यार्थी इसमें शामिल हों। सभी को दो लाख रुपये और उससे ज्यादा की राशि स्कॉलरशिप में मिलेगी। उन्होंने ने सभी विद्यार्थियों को सभी वरिष्ठों के सम्मान करने और सोच समझ कर निर्णय लेने और उस पर दृढ़ रहने का भी संदेश दिया।

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने नए विद्यार्थियों का स्वागत किया और कहा कि देश के 12 राज्यों से यहां आए अब आप सब एसआरएमएस परिवार के सदस्य हैं। यहां पर टीम में रह कर काम करना सीखें और सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक बनने का फैसला करें। उन्होंने विद्यार्थियों को कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर सीखने और मरीजों की सेवा का संदेश दिया। कहा कि मरीज के सामने अपनी प्राथमिकताओं को पीछे रखने का गुण आपको महान चिकित्सक बनाने में मदद करेगा।

ऑडिटोरियम में हुई व्‍हाइट कोट सेरेमनी

इससे पहले एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के आडिटोयिरम में आयोजित व्हाइट कोट सेरेमनी में प्रिंसिपल डॉ. बुटोला ने सभी नए विद्यार्थियों का मानवतापूर्ण पेशे में स्वागत किया। व्हाइट कोट सेरेमनी की वजह बताई। उन्होंने कहा कि इस पेशे का प्रतीक सफेद कोट अब आपकी स्किन से कम नहीं। इसके सम्मान के साथ ही इससे जुड़े सभी लोगों का सम्मान करें। यह सफेद कोट ही आपको कामयाबी और सम्मान दिलाएगा। उन्होंने जुनून, सहानुभूति, सतर्कता, विश्वास और जिम्मेदारी जैसे गुणों को श्रेष्ठ चिकित्सक बनने के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि इसके साथ सकारात्मक रहें और अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने का भी संकल्प लें। एमबीबीएस के 5 वर्ष आपके जीवन की आधारशिला हैं और इसे मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें।

अंत में डीन यूजी डॉ. बिंदु गर्ग ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर डीन पीजी डॉ. रोहित शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ. क्रांति कुमार, एसआरएमएस सीईटी के प्रिंसिपल डॉ. प्रभाकर गुप्ता, सीईटीआर के डीन डॉ. शैलेश सक्सेना, आईपीएस की प्रिंसिपल जसप्रीत कौर, नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ. मुथु महेश्वरी, मैट्रन संतोषी और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एमबीबीएस बैच 2023 की विद्यार्थी मोहोर बनर्जी और ईशान खोसला ने किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *