उत्तर प्रदेश, राजनीति

पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट में सीएम योगी ने कहा- यूपी में अनंत काल से टेक्सटाइल की संभावनाएं

पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट में सीएम योगी ने कहा- यूपी में अनंत काल से टेक्सटाइल की संभावनाएं

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को पीएम मित्र योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना के लिए इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने वस्त्र उद्योग में निवेश एवं नवाचार को बढ़ावा देने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए गए और निवेशकों के साथ MoU पर साइन किए।

पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट में मुख्‍यमंत्री योगी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान सहित कई व्यापारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उद्यमियों और मंत्री ने अपनी-अपनी बातें रखीं। यूपी में इन्वेस्ट करने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने का मिशन बनाया है। सीएम रहते उन्होंने गुजरात को टेक्सटाइल हब बनाया। अब इस विजन को देश में सात पार्क स्थापित करके बढ़ाया। यूपी देश का एकमात्र राज्य है जहां पार्क राजधानी में स्थित है।

निवेश मित्र के माध्यम से 500 से ज्यादा क्लीयरेंस दिए

सीएम योगी ने कहा कि आसपास के राज्यों की आबादी भी यूपी पर निर्भर है। तीन बेसिक जरूरतों में वस्त्र भी है। यहां एक ही स्थान पर डिजाइन, सिलाई और कटाई का काम होता है। प्रदेश में आठ वर्ष में सकारात्मक माहौल तैयार किया। 33 सेक्टोरल पॉलिसी वाला यूपी देश का पहला राज्य है। निवेश मित्र के माध्यम से 500 से ज्यादा क्लीयरेंस दिए गए। MOU की मॉनिटरिंग के लिए निवेश सारथी है। मैं खुद मॉनिटरिंग करता हूं कि MOU के बाद क्या समस्या आ रही है? उसे दूर करने पर मंथन करता हूं।

पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट में सीएम योगी ने कहा- यूपी में अनंत काल से टेक्सटाइल की संभावनाएं

उन्‍होंने कहा कि इंसेंटिव वितरण प्रक्रिया डीबीटी के माध्यम से करते हैं। निवेशक को मंच पर बुलाकर सम्मानित करते हैं। ताकि, ये पता चले हम धरातल पर काम कर रहे हैं। जो कहा वो करके दिखाया। यूपी टेक्सटाइल के बेहतरीन हब के रूप में स्थापित हो सकता है। इसमें आश्चर्य की बात नहीं है।

अयोध्या के पास अंबेडकरनगर वस्त्र का गढ़ बना

सूबे के मुखिया ने कहा कि प्राचीन नगरी काशी और अयोध्या केवल आध्यात्मिक चिंतन का आधार नहीं थी। बल्कि, समृद्धि को भी नई ऊंचाई दी। वहां टेक्सटाइल की संभावनाएं अनंत काल से थी। वाराणसी में साड़ी, सिल्क क्लस्टर, कार्पेट के लिए वाराणसी, भदोही और मिर्जापुर का नाम आता है। अयोध्या के पास अम्बेडकरनगर वस्त्र का गढ़ बना। गोरखपुर के पास संत कबीरनगर, आजमगढ़, मऊ, लखनऊ में टेक्सटाइल का गढ़ है। पश्चिम में मेरठ और पिलखुआ भी हैं।

सीएम योगी ने आगे कहा कि पॉलिसी लागू करने का परिणाम है कि सप्लाई के ऑर्डर ज्यादा हैं। इसलिए तय किया कि यूपी में दस नए टेक्सटाइल पार्क बनेंगे। दो नए लेदर पार्क, संत रविदास के नाम पर बना रहे हैं। प्रधानमंत्री के विजन के तहत पीएम मित्र पार्क पांच एफ के तहत बढ़ाएंगे। रेडीमेड गार्मेंट्स में अनंत संभावनाएं हैं। बांग्लादेश की आबादी 16 करोड़ है। लेकिन, टेक्सटाइल में दुनिया भर में छा गया। 140 करोड़ की आबादी वाला भारत क्यों नहीं आगे बढ़ सका? ये सोचने वाली बात है।

पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट में सीएम योगी ने कहा- यूपी में अनंत काल से टेक्सटाइल की संभावनाएं

पीएम मित्र पार्क में मिल चुके 83 MOU

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पीएम मित्र पार्क के लिए चार लेन सड़क को मंजूरी दे दी गई है। गंगा एक्सप्रेसवे बनने के बाद देश के 55 फीसदी एक्सप्रेसवे यूपी में होंगे। लखनऊ से कानपुर इन्लैंड तक डेडिकेटेड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सुविधा हो जाएगी। पीएम मित्र पार्क में 83 MOU मिल चुके हैं। हमारे पास लैंड, कनेक्टिविटी, सुरक्षा और कौशल सभी कुछ है। जहां जितनी पुरानी मानव सभ्यता होगी, वहां कृषि और टेक्सटाइल सबसे समृद्ध रहा होगा। बीच के काले अध्याय को छोड़ दिया जाए तो उससे उभरकर प्रदेश आगे बढ़ चुका है।

उन्‍होंने कहा कि यूपी 13% वस्त्र उत्पादन के साथ देश में तीसरे थान पर है। 30% को रोजगार मिलेगा।  टेक्सटाइल MOU से प्रदेश में 50 हजार से अधिक रोजगार आएंगे। यूपी देश में नंबर दो की अर्थव्यवस्था है। 2029 तक दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। दस नए क्लस्टर पार्क पीएम मित्र पार्क के एक्सटेंशन के रूप में काम करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *