लखनऊ: राजधानी में बकरीद (ईद-उल-अजहा) के त्योहार के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 1300 पुलिसकर्मियों के साथ 14 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। सात कंपनी PAC और एक कंपनी RPF की भी तैनाती की गई है। पुलिस बल लगातार संवेदनशील स्थानों पर गश्त और पीस कमेटी की मीटिंग कर रहा है।
ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करते हैं, जिसमें सुन्नी-समुदाय के लोग ऐशबाग स्थित ईदगाह पर सुबह 10 बजे से और कुछ सुन्नी समुदाय के लोग टीले वाली मस्जिद चौक में 9 बजे से नमाज अदा करेंगे। इसी प्रकार शिया समुदाय के लोग आसिफी मस्जिद (बडा इमामबाडा) पर सुबह 11 बजे और शिया समुदाय के लोग ठाकुरगंज स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा करेंगे।
इन स्थानों पर ड्रोन से होगी निगरानी
नमाज के दौरान प्रमुख स्थान टीले वाली मस्जिद, चौक बड़ा इमामबाड़ा आसिफी मस्जिद चौक, ऐशबाग ईदगाह और चौराहों की निगरानी आधुनिक तकनीकी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से की जाएगी। ड्रोन की मदद से नमाज के दौरान आने जाने वाले मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। पुलिस टीम लगातार रूट मार्च करेगी। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों के साथ एंटी रोमियो स्क्वायड, पिंक पेट्रोल, 112 की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे कोई महिलाओं के साथ अश्लीलता न कर सके।
सोशल मीडिया पर भी निगरानी
शहर का गलत मैसेज सोशल मीडिया पर चलाकर माहौल खराब करने वालों पर भी पुलिस की लगातार नजर है। इसके लिए सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और वॉट्सऐप ग्रुप है। इस पर अक्सर लोग भ्रामक पोस्ट करते हैं, जिससे माहौल खराब होने की आशंका होती है।