IML T20 2025: इंडिया मास्टर्स ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर खिताब जीत लिया है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए थे। जवाब में इंडिया मास्टर्स ने 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। अंबाती रायडू को फाइनल मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड मिला, उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 74 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
अंबाती रायडू ने 50 गेंदों में 74 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके जड़े। इस पारी ने इंडिया मास्टर्स के लिए लक्ष्य को आसान बना दिया था, जबकि कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए, इसमें उनका अपर कट लगाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसके अलावा युवराज सिंह ने नाबाद 13 और स्टुअर्ट बिन्नी ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली।
इन खिलाड़ियों को मिला इनाम
- मास्टरस्ट्रोक ऑफ द मैच अवार्ड- अंबाती रायडू (9 चौके)- 50 हजार रुपये
- फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के- अंबाती रायडू (3)- 50 हजार रुपये
- गेमचेंजर ऑफ द मैच- शाहबाज नदीम (2/12)
- प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड- अंबाती रायडू (74 रन)- 50 हजार रुपये
IML 2025 विनर इंडिया मास्टर्स को मिले 1 करोड़ रुपये
इंडिया मास्टर्स को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब जीतने पर इनामी राशि के रूप में 1 करोड़ रुपये मिले। वहीं, वेस्टइंडीज मास्टर्स को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में रनर-अप रहने पर 50 लाख रुपये इनामी राशि के रूप में मिले हैं। वहीं, श्रीलंका के कुमार संगाकारा को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में सबसे ज्यादा चौके लगाने के लिए अवार्ड मिला, उन्हें इनामी राशि के रूप में 5 लाख रुपये मिले। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिए शेन वॉटसन को 5 लाख रुपये मिले, उन्होंने टूर्नामेंट में 25 छक्के लगाए हैं।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स का रिकॉर्डटूर्नामेंट में इंडिया मास्टर्स का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने सिर्फ एक मैच छोड़कर सभी मैचों में जीत दर्ज की, उसे सिर्फ 9 मार्च को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद सचिन तेंदुलकर एंड टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 94 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। फाइनल में टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।