लखनऊ: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आईएएस कौशल राज शर्मा को अब दिल्ली बुला लिया गया है। वह तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर में आ गए हैं। उनका मूल कैडर उत्तर प्रदेश था। इससे पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बतौर जिलाधिकारी और वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके थे।
बीते ही दिनों कौशल राज शर्मा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव की जिम्मेदारी मिली थी। अब वह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सचिव होंगे। इस संदर्भ में 6 मई को आदेश जारी किए गए। बता दें कि 14 दिन पहले ही कौशल राज शर्मा का तबादला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव पद की जिम्मेदारी गई थी।
कौशल राज शर्मा का अब तक का ब्यूरोक्रेट करियर
हरियाणा निवासी कौशल राज शर्मा वर्ष 2008 में सेवा में कंफर्म हुए थे। बरेली में फील्ड ट्रेनिंग से शुरुआत करने वाले शर्मा ने आजमगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और कलेक्टर पद पर सेवा दी। इसके बाद वह लखनऊ में सीडीओ के पद पर तैनात रहे। बतौर जिलाधिकारी और कलेक्टर उनकी पहली पोस्टिंर पीलीभीत में रही। इसके बाद वह अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण आयुक्त भी रहे। फिर वह यूपी इंफ्रा और आईडीसी में विशेष सचिव की भूमिका में रहे।
वह वर्ष 2013 से वर्ष 2015 तक अलग-अलग समय में मुजफ्फरनगर और प्रयागराज के डीएम रहे। फिर कानपुर नगर के डीएम बने। वर्ष 2017 में योगी सरकार आने के बाद वह लखनऊ में डीएम रहे। करीब ढाई साल बाद उनका तबादला लखनऊ से वाराणसी हुआ। फिर वह 6 साल अलग-अलग समय में बतौर जिलाधिकारी वाराणसी और मंडलायुक्त सेवाएं दीं। 21 अप्रैल को ही उन्हें सीएम का सचिव नियुक्त किया गया था।
यूपी में 24 IPS के ट्रांसफर, 7 कप्तान बदले
इससे पहले योगी सरकार ने 24 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इसमें 2 एडीजी, 3 आईजी, 9 डीआईजी और 10 एसपी रैंक के हैं। सात जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। पहले सोमवार देर रात 14 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया। फिर मंगलवार सुबह 10 बजे 10 सीनियर IPS अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई।