वाराणसी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तर्ज पर वाराणसी में भी अब योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में ‘I Love Yogi Adityanath Ji & UP Police’ लिखा गया है। ये पोस्टर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष इंद्र भूषण कुशवाहा की तरफ से लगाए गए हैं। इंद्रभूषण ने कहा सभी लोग अपनी-अपनी तरफ से पोस्टर-बैनर लगाए जा रहे हैं। इंद्रभूषण ने कहा हम लोग 2027 में योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं।
वाराणसी के वरुणा पुल इलाके में ‘I Love Yogi Adityanath Ji’ के पोस्टर चर्चा के केंद्र बने हुए हैं। यह पोस्टर भाजपा युवा मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष इंद्रभूषण कुशवाहा ने बताया – पूरे प्रदेश में जगह-जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं। ऐसे में हम लोगों ने भी पोस्टर लगाया है और पाने मुख्यमंत्री यशस्वी योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया है। ये लोग पूरे प्रदेश में अच्छा काम कर रहे हैं।
चुनाव में लगाएंगे हैट्रिक
इंद्रभूषण कुशवाहा ने कहा कि हमने इस पोस्टर के माध्यम से उन्हें चुनाव में हैट्रिक लगाने की अग्रिम बधाई भी दी है। जैसे दो बार पिछड़ा, दलित और ओबीसी ने योगी आदित्यनाथ का साथ दिया। वैसे ही इस बार भी साथ देंगे और चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने में उनकी मदद करेंगे। इंद्रभूषण ने कहा, पुलिस भी लगातार अच्छा कार्य कर रही है। अराजकता फैलाने वालों को सही सजा दे रही है।