मनोरंजन

ऋतिक रोशन का डायरेक्शन डेब्‍यू, Krrish 4 Movie का खुद करेंगे निर्देशन

ऋतिक रोशन का डायरेक्शन डेब्‍यू, Krrish 4 Movie का खुद करेंगे निर्देशन

Krrish 4 Movie: बॉलीवुड एक्‍टर ऋतिक रोशन अब डारेक्‍शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह फिल्म कृष 4 के जरिए डायरेक्‍टर भी बनने जा रहे हैं। सुपरहीरो फिल्म फ्रेंचाइजी कृष को सिनेमा लवर्स ने बेशुमार प्यार दिया है। राकेश रोशन निर्मित-निर्देशित और ऋतिक रोशन अभिनीत कृष देश की इस सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रैंचाइजी है, जिसकी शुरुआत 2003 में ‘कोई मिल गया’ से हुई थी।

साल 2006 में ‘कृष’ और फिर 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई थी। ये तीनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही हैं। काफी समय से चौथे पार्ट का इंतजार किया जा रहा था। कुछ साल पहले इसका ऐलान भी किया गया था, लेकिन कोई भी प्रोग्रेस नहीं हो सकी थी।

राकेश रोशन ने किया ऐलान

फिल्‍म ‘कृष 4’ के माध्‍यम से ऋतिक रोशन बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस बात का ऐलान खुद उनके पिता राकेश रोशन ने किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें बतौर एक्टर लॉन्च किया था, और आज 25 साल बाद, दो फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा और मैं मिलकर तुम्हें एक निर्देसक के रूप में लॉन्च करने जा रहे हैं, जिससे तुम हमारी सबसे बड़ी फिल्म को आगे ले जा सको।’ उन्‍होंने कहा कि कृष ने दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन किया है।

ऋतिक रोशन अब इस सुपरहीरो गाथा के अगले चैप्‍टर्स को सामने लाएंगे और इतने साल पहले बनाए गए मेरे विजन को और नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। कृष 4 के निर्माता के रूप में आदित्‍य जैसे किसी व्यक्ति को देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। उन्होंने ही ऋतिक को निर्देशक की कुर्सी पर बैठने के लिए राजी किया। आदित्‍य और यशराज फिल्म्स के पास इस फिल्म को बनाने और इस प्रोजेक्ट में वैल्‍यू ऐड करने के लिए ज्ञान, समझ और तकनीकी क्षमता है। ऋतिक और आदित्‍य का निर्माता-निर्देशक की जोड़ी के रूप में साथ आना एक दुर्लभ और शानदार क्रिएटिव कोलेबरेशन है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *