उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में 12 सीनियर IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, हेमंत कुटियाल संभालेंगे स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स

यूपी में 12 सीनियर IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, हेमंत कुटियाल संभालेंगे स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 12 वरिष्‍ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सभी 2011 बैच के अधिकारी हैं, जिन्हें इसी साल 1 जनवरी को एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया था। 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद की सेनानायक शालिनी को डीआईजी पीएसी सेक्टर मुरादाबाद भेजा गया है।

हेमंत कुटियाल को सेनानायक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, लखनऊ से डीआईजी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 49वीं पीएसी गौतमबुद्धनगर में तैनात स्वप्निल ममगैन को DIG पीएसी सेक्टर मेरठ भेजा गया है।

सुनीता सिंह बनीं डीआईजी पीएसी मुख्यालय

वाराणसी के डीसीपी हृदेश कुमार को डीआईजी ईओडब्ल्यू, लखनऊ बनाया गया है। लखनऊ के डीसीपी तेज स्वरूप सिंह को डीजीपी मुख्यालय में डीआईजी कार्मिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ कमला प्रसाद यादव को डीआईजी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, लखनऊ नियुक्त किया गया है।

कानपुर पीएसी की सेनानायक सुनीता सिंह को पीएसी मुख्यालय, लखनऊ में डीआईजी की कमान सौंपी गई है। रायबरेली पीएसी के सेनानायक राजेश सक्सेना को PTC सुल्तानपुर का डीआईजी, विकास कुमार वैद्य को डीजीपी मुख्यालय में डीआईजी स्थापना, और सूर्यकांत त्रिपाठी को डीआईजी फायर सर्विसेज बनाया गया है। डी. प्रदीप कुमार को पुलिस भर्ती बोर्ड का DIG, जबकि अरुण कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पीएसी सेक्टर, अयोध्या की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *