Hathras Stampede: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को हाथरस पहुंचे और सत्संग में भगदड़ मचने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की. राहुल गांधी घटना के बारे में जब पीड़ितों के परिवार से बात कर रहे थे तो वो लोग भावुक हो गए. इस दौरान राहुल गांधी ने मृतकों के परिजनों का ढाढंस बंधाया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से परिजन मिलते समय काफी भावुक हो गए. इस दौरान एक बच्ची राहुल गांधी के गले लगकर फफक-फफक कर रोने लगी. राहुल गांधी से मिली एक बुजुर्ग महिला ने अपनी नम आंखों से उनको आर्शीवाद देते हुए बताया की कैसे इससे उनकी जिंदगी बदल गई.
मैं इस घटना को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखूंगा: राहुल
राहुल गांधी ने लोगों को मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि दुखद है कि भगदड़ में इतने लोगों की जान चली गई, कई परिवार प्रभावित हुए हैं. राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ की घटना पर कहा कि मैं इस घटना को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहता हूं, लेकिन प्रशासन की कुछ कमी तो है. ऐसे में सब साफ होना चाहिए.
राहुल गांधी के साथ इस दौरान यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष अजय राय, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. हाथरस में स्वयंभू बाबा भोले के सत्संग में भगदड़ के बाद कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि इस घटना में जान गंवाने वाले 121 लोगों में से 17 अलीगढ़ से थे और 19 लोग हाथरस से थे.