उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

हरियाणा IPS सुसाइड: राहुल गांधी बोले- सरकार तमाशा बंद करे, अफसरों को अरेस्‍ट करे; चिराग ने कहा- सभी मांगें पूरी होंगी    

हरियाणा IPS सुसाइड: राहुल गांधी बोले- सरकार तमाशा बंद करे, अफसरों को अरेस्‍ट करे; चिराग ने कहा- सभी मांगें पूरी होंगी    

चंडीगढ़: हरियाणा के वरिष्‍ठ आईपीएस अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले के सात दिन बीत जाने के बाद भी अब तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है। वहीं, सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। मंगलवार सुबह IPS के परिवार से मिलने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार तमाशा बंद कर दे।

राहुल गांधी ने कहा कि IPS के परिवार पर प्रेशर डाला जा रहा है। यह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अफसरों को अरेस्ट करे और दिवंगत IPS का अपमान न करे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी एक्शन लेने की अपील की।

CM का कमिटमेंट पूरा नहीं हो रहा

IPS के परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, ट्रेजेडी हुई है। सरकारी अफसर हैं। मुख्यमंत्री ने इन्हें पर्सनली कमिटमेंट दिया है कि वह कार्रवाई शुरू करेंगे। फ्री एंड फेयर इन्क्वायरी शुरू करेंगे। एक्शन इनीशिएट करेंगे। उन्होंने 3 दिन पहले ये कहा था। सीएम ने 3 दिन पहले ये कमिटमेंट दी थी, लेकिन वह पूरा नहीं हो रहा है।

सालों ने सिस्टमेटिक डिस्क्रीमिनेशन हो रहा

कांग्रेस सांसद ने कहा, आईपीएस की 2 बेटियां हैं। उन्होंने अपने पापा को खोया है। उन पर बहुत प्रेशर और डिस्टरबेंस हो रहा है। दलित कपल है। यह बिल्कुल क्लियर है कि 10-15 दिन से नहीं, बल्कि सालों से सिस्टमेटिक डिस्क्रीमिनेशन हो रहा है।

देश के दलितों को गलत मैसेज गया

राहुल गांधी ने कहा, इस अफसर को डिमोरलाइज करने के लिए, करियर और रेपुटेशन डैमेज करने के लिए दूसरे अफसर सिस्टमेटिक ढंग से दूसरे अफसर काम कर रहे थे। यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। देश में करोड़ों दलित भाई-बहन हैं। उनको गलत मैसेज जा रहा है। उन्हें मैसेज जा रहा है कि आप कितने भी सक्सेसफुल हों, कितने भी इंटेलिजेंट हों, कितने भी कैपेबल हों, अगर आप दलित हों तो आपको दबाया, कुचला और फेंका जा सकता है। यह हमें स्वीकार नहीं है।

CM-PM जल्द कार्रवाई करें

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, परिवार सिंपल मैसेज दे रहा है कि आप हमें रिस्पेक्ट दीजिए। बॉडी को डिसरिस्पेक्ट मत कीजिए। उनका करियर खत्म किया। मरने के बाद भी डिसरिस्पेक्ट कर रहे हैं। यह देश के हर दलित-भाई बहन का अपमान है। मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से कह रहा हूं कि आप जल्द से जल्द कार्रवाई कीजिए।

परिवार की हर मांगें पूरी की जाएगी: चिराग पासवान

वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। इसके बाद कहा, यह दुखद घटना मौजूदा सामाजिक बुराइयों को उजागर करती है, यह दर्शाती है कि कैसे 21वीं सदी में भी लोगों को जाति, पंथ और धर्म के आधार पर सताया जाता है… आज मैं चिराग पासवान के रूप में नहीं, बल्कि उनके परिवार के सदस्य के रूप में परिवार से मिलने आया हूं। मैं हमारी सरकार का विश्वास लेकर आया हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि परिवार की हर मांग पूरी की जाएगी और कार्रवाई जल्दी और बिना देरी के की जाएगी।

चिराग ने कहा कि अगर इस परिवार को न्याय नहीं मिला, तो कोई भी दलित परिवार मुख्यधारा में शामिल होने के बारे में नहीं सोचेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस परिवार को न्याय मिलेगा। चाहे कोई व्यक्ति कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *