उत्तर प्रदेश, राजनीति

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड और विस्फोटक बरामद

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड और विस्फोटक बरामद

कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का आतंकी गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान लाजर मसीह के रूप में हुई है। यूपी एसटीएफ (UP STF) के अनुसार, वह बीकेआई के जर्मनी-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के लिए काम करता था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के सीधे संपर्क में भी था।

यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने गुरुवार सुबह साढ़े 3 बजे छापेमारी कर लाजर मसीह को गिरफ्तार किया। वह पंजाब के अमृतसर जिले के कुर्लीयाना गांव का रहने वाला है। पिछले साल 24 सितंबर को लाजर मसीह पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था। STF को उसके पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल और 13 कारतूस मिले हैं।

थाने से 100 मीटर दूर का एरिया सील

इस बाबत अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) (ADG) अमिताभ यश ने बताया कि पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव के रहने वाले आरोपी लाजर मसीह को तड़के करीब तीन बजकर 20 मिनट पर कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। यश ने बताया, “उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में है।” इसके अलावा गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड और बिना सिम कार्ड का एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। STF के सीनियर अफसर कोखराज थाने के सीक्रेट रूम में आतंकी से पूछताछ कर रहे हैं। पंजाब पुलिस के अधिकारी और जवान थाने में मौजूद हैं। थाने से 100 मीटर दूर का एरिया सील कर दिया गया है।

दो दिन पहले हरियाणा से पकड़ा गया था आतंकी

दो दिन पहले गुजरात ATS ने अब्दुल रहमान नाम के संदिग्ध आतंकी को फरीदाबाद (हरियाणा) से पकड़ा था। उसके पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे। अब्दुल का घर अयोध्या के राम मंदिर से सिर्फ 36Km दूर मिल्कीपुर में है। वह राम मंदिर की रेकी भी कर चुका था। ATS को शक है कि वह राम मंदिर को हैंड ग्रेनेड से उड़ाने की साजिश रच रहा था। STF की पूछताछ में पता चला था कि आतंकी फरीदाबाद से हैंड ग्रेनेड लेने आया था।

क्या है BKI?

बता दें कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) एक चरमपंथी समूह है, जो साल 1978 में बना था। वहीं इस गुट को ग्रह मंत्रालय ने टैररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन्स की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा हुआ है। वहीं साउथ एशिया टैररिज्म पोर्टल में भी अगर देकें तो इसे सबसे संगठित और खतरनाक समूहों में रखा गया है। ये गुट फिलहाल कनाडा, यूके, यूएस के अलावा कई यूरोपियन देशों जैसे जर्मनी, फ्रांस और स्विटजरलैंड से भी संचालित है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *