उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

महाकुंभ का सरकारी X हैंडल सस्पेंड, प्रयागराज सांसद बोले- ये बेहद गंभीर मामला, जांच होनी चाहिए  

महाकुंभ का सरकारी X हैंडल सस्पेंड, प्रयागराज सांसद बोले- ये बेहद गंभीर मामला, जांच होनी चाहिए  

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ का आधिकारिक सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) का हैंडल (https://x.com/MahaKumbh_2025) सस्पेंड कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इसे हैक करने का प्रयास किया गया होगा या अकाउंट से X के नियमों का उल्लंघन किया गया है। हालांकि, कई घंटों से सस्पेंड होने के बावजूद इस मामले में कोई भी आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

बता दें कि सरकार ने इस बार महाकुंभ के लिए ‘दिव्य, भव्य और डिजिटल’ का नारा दिया है। ऐसे में अगर आधिकारिक X हैंडल ही सस्पेंड हो जाता है तो यह सरकार की साख पर एक बड़ा सवालिया निशान लगाता है।

महाकुंभ का सरकारी X हैंडल सस्पेंड, प्रयागराज सांसद बोले- ये बेहद गंभीर मामला, जांच होनी चाहिए  

महाकुंभ 2025 के नाम से कई फेक अकाउंट

महाकुंभ के X हैंडल से 14000 लोग जुड़े हैं। इसे सर्च करने वालों की संख्या भी बहुत ज्‍यादा है। अब महाकुंभ की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इस X हैंडल पर मेला से जुड़ी सभी जानकारियां शेयर हो रही थीं। वहीं, इन दिनों महाकुंभ-2025 के नाम से कई फेक अकाउंट भी एक्टिव हैं। महाकुंभ-2025 नाम से कई अकाउंट वेरिफाइड भी हैं।

प्रयागराज सांसद ने बताया गंभीर मामला

वहीं, प्रयागराज लोकसभा से सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। महाकुंभ देश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है। ऐसे में महाकुंभ का आधिकारिक X हैंडल सस्पेंड किया जाना चिंताजनक है। इसकी जांच होनी चाहिए। किन वजहों से हुआ, कहां लापरवाही हुई? यदि हैक किया गया तो तेजी से एक्शन लिया जाना चाहिए। डिजिटल महाकुंभ की बात और X हैंडल सस्पेंड होना बहुत गंभीर बात है।

इन तीन वजहों से सस्पेंड हो सकता है ‘X’ अकाउंट

  • कॉपी राइट पॉलिसी का लगातार उल्लंघन- इस समय कुंभ मेला के इस अकाउंट से लगातार धार्मिक रील्स पोस्ट की जा रही थी। इसमें जो गाने लग रहे थे, आशंका है कि इसको लेकर कॉपी राइट क्लेम किया गया हो।
  • अकाउंट को लगातार रिपोर्ट करना: एक आशंका यह भी है कि बड़ी संख्या में लोगों ने इस अकाउंट की किसी पोस्ट को लेकर लगातार रिपोर्ट किया हो। अगर ऐसा 3 से 4 पोस्ट पर होता है तो अकाउंट के सस्पेंड होने की संभावना होती है।
  • गलत जानकारी पोस्ट करना: जिन अकाउंट से गलत जानकारी पोस्ट होती है, उस पर X सही जानकारियों के साथ एक पट्टी लगा देता है। अकाउंट के पोस्ट को गलत बताता है। हालांकि, अगर यही क्रम लगातार हुआ तो अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाता है। यहां फिलहाल ऐसा नहीं दिख रहा।

किस तरह ब्‍लॉग होता है कोई X अकाउंट?

  • X पर किसी भी पोस्ट के दाईं ओर आने वाले ऑप्शन बार में रिपोर्ट का ऑप्शन आता है। अगर आप किसी X पोस्ट पर रिपोर्ट करते हैं तो X आपको कुछ ऑप्शन देता है। उन ऑप्शंस को चुनने के बाद आप पोस्ट को रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके बाद ऑफिशियल उसे चेक किया जाता है, अगर शिकायत सही मिलती है तो अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
  • अगर कोई आपके पोस्ट की शिकायत आपके ऑफिशियल हैंडल पर करता है तो भी X ऑफिशियल उसे क्रॉस चेक करता है। शिकायत सही होने पर अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
  • X खुद भी अकाउंट्स पर नजर रखता है। अगर उसकी पॉलिसी का वॉयलेशन होता है तो उसे ब्लॉक कर सकता है।

महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

महाकुंभ 2025 की आधिकारिक वेबसाइट https://kumbh.gov.in/ और हेल्पलाइन नंबर 1920 है। यहां से भी आप कुंभ की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *