उत्तर प्रदेश, एजुकेशन, बिजनेस, राजनीति, रोजगार, सोशल मीडिया, हेल्थ, होम

UP Budget में सरकार का ऐलान, छात्राओं को मिलेगी फ्री स्कूटी और युवाओं को ब्याजमुक्त लोन

UP Budget में सरकार का ऐलान, छात्राओं को मिलेगी फ्री स्कूटी और युवाओं को ब्याजमुक्त लोन

UP Budget: उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार के 2025-26 बजट में मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर पहली बार प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का ऐलान किया गया है। योगी 2.0 सरकार यह चौथा बजट है। यह प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इसका आकार 8,08,736 करोड़ रुपये है। यह पिछली बार से 9.8 फीसदी ज्यादा है। इसमें 22 फीसदी बजट इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए रखा गया है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पढ़ते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट पहले की ही तरह दिए जाएंगे। प्रतियोगी छात्रों को घर के पास ही कोचिंग सुविधा मिले, इसके लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग खोली जाएंगी।

16 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे

13 सेल्फ फाइनेंस मेडिकल कॉलेज और PPP मोड पर 3 जिलों महाराजगंज, संभल और शामली में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। इस समय यूपी में 80 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 44 राज्य सरकार के और 36 निजी हैं। यूपी में 2 एम्स और IMS BHU वाराणसी, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ चल रहा हैं।

छुट्‌टा सांड की समस्या को दूर करेगी सरकार

छुट्‌टा सांड की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी हमेशा योगी सरकार को घेरती रही है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, यह समस्या सॉल्व होगी। पालतू, संरक्षित और छुट्टा गो-वंश की पहचान के लिए टैगिंग कराई जाएगी।

-छुट्टा गोवंश के रख-रखाव के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान।

-बड़े गो संरक्षण सेंटर बनाए जाएंगे। इसके लिए 140 करोड़ रुपए की व्यवस्था कराई जा रही है।

31 अपराधियों को उम्रकैद और 2 को फांसी की सजा दिलाई

वित्त मंत्री ने कहा, योगी सरकार गुंडों-माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। शेर पढ़ा…

कश्ती चलाने वालों ने जब हार के दी पतवार हमें।

लहर-लहर तूफान मिले और संग-संग मझधार हमें।

फिर भी दिखलाया है हमने और आगे दिखा भी देंगे।

इन हालातों में आता है दरिया करना पार हमें।

उन्होंने बताया कि साल 2017 से दिसंबर 2024 तक 68 माफिया अपराधियों में 31 माफिया अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई, इसमें 2 को फांसी की सजा हुई है।

कानून व्यवस्था, बिजली आपूर्ति में सुधार: खन्ना

सुरेश खन्ना ने कहा कि कानून व्यवस्था, बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है। यूपी में निवेश सारथी, निवेश मित्र, ऑनलाइन प्रोत्साहन लाभ प्रबंधन प्रणाली जैसी डिजिटल सुविधाओं से निवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता आई है, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। राज्य में व्यापार करने के लिए अनुकूल माहौल दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए 20 मार्च 2017 से 23 जनवरी 2025 तक यूपी में कुल 221 बदमाश मुठभेड़ में मारे गए, 8 हजार 22 बदमाश घायल हुए।

6 जिलों में फोरेंसिक लैब बनेंगी

वित्त मंत्री ने बताया कि अयोध्या, बस्ती, बांदा, आजमगढ़, मिर्जापुर और सहारनपुर में 6 नई विधि विज्ञान प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी। 74 जेलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग यूनिट से बंदियों की रिमांड की व्यवस्था कराई जाएगी।

विभिन्न विभागों में 92, 919 पदों पर भर्ती

वित्त मंत्री ने कहा, इस समय अराजपत्रित श्रेणी के कई पदों पर सीधी भर्ती के 92 हजार 919 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। साल 2017 से दिसंबर 2024 तक कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर और लिपिक आदि के विभिन्न पदों पर कुल 1 लाख 56 हजार 206 भर्तियां की गईं।

आवासीय स्कूल में 100 की जगह 1000 बच्चों का एडमिशन होगा

मातृत्व शिशु और बालिका मदद योजना से सितंबर 2024 तक 6 लाख 22 हजार 974 महिलाओं और बच्चियों को लाभ दिया गया। आवासीय विद्यालय योजना यूपी के 12 जिलों में चल रही है। हर स्कूल में 100-100 बालक और बालिकाओं को जोड़ा गया है। इन स्कूलों में निर्माण श्रमिकों के बच्चों को फ्री में पढ़ने और रहने की व्यवस्था है। अब 100 की जगह इन स्कूलों में 1000 लोगों का एडमिशन कराया जाएगा।

प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों में 96 लाख से अधिक परिवारों की महिलाओं को जोड़ा गया है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। लखपति महिला योजना में 31 लाख से अधिक दीदियों को चिह्नित किया गया है। दो लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब तक लगभग 1.86 करोड लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं।

यूपी में  चार नए एक्सप्रेसवे को मंजूरी

यूपी में चार नए एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी गई है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे कौसिया, हरदोई–फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रनी फील्ड एक्सप्रसेव बनेगा। इसके लिए 900 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।

गंगा एक्सप्रेस–वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र से जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेस–वे बनेगा। इसके लिए 50 करोड़ रुपये।

मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस–वे का विस्तारीकरण एक्सप्रेस–वे बनेगा। इसके लिए भी 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

बुंदेलखंड–रीवा एक्सप्रेस–वे का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए 50 करोड़ रुपए दिए।

3 करोड़ किसानों को मिले 79 हजार 500 करोड़

वित्त मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 3 करोड़ किसानों को 79 हजार 500 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई। लगभग 10 लाख किसानों को 496 करोड़ रुपए की फसल मुआवजा दिया गया। PM कुसुम योजना के तहत 2024 में कुल 22,089 सोलर पंप लगाए गए।

ग्राम पंचायत स्तर पर गठित लगभग 80 हजार युवक और महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। मनरेगा योजना के तहत 8 जनवरी 2025 तक 3 लाख 13 हजार परिवारों को 100 दिन का रोजगार दिया गया है।

देश में सबसे ज्यादा 14 लाख मोबाइल नंबर ब्लॉक कराए

वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा कि महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ हुए 27 हजार 425 केस में 11 हजार 254 को पॉक्सों और दहेज हत्या के 3 हजार 775 दोषियों को सजा दिलाई। साइबर अपराध में 13 लाख 83 हजार 232 मोबाइल नंबर ब्लॉक कराए गए, जो देश में सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *