-
दीक्षोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 44वें दीक्षांत समारोह के अंतर्गत आयोजित दीक्षोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुलपति प्रो पूनम टंडन ने सम्मानित एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। दीक्षोत्सव की प्रतियोगिताएं बहुआयामी रहीं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। प्रमुख प्रतियोगिताओं में तरंग सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा नृत्य, गायन, वाद्य एवं चित्रकला जैसी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, क्रीड़ा परिषद द्वारा खेल प्रतियोगिताएं, दीक्षांत समारोह लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता तथा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्रामों में रचनात्मक एवं सामाजिक जागरूकता आधारित प्रतियोगिताएं शामिल थीं।
केवल पुरस्कार प्राप्ति तक सीमित नहीं होतीं प्रतियोगिताएं
प्रमाण पत्र वितरण सत्र में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा प्रतियोगिताएं केवल पुरस्कार प्राप्ति तक सीमित नहीं होतीं, बल्कि ये छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और टीम भावना को सुदृढ़ करने में सहायक होती हैं। दीक्षोत्सव विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का संचार करता है और उन्हें सृजनात्मक ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा देता है। प्रतिकुलपति प्रो. शान्तनु रस्तोगी ने कहा कि प्रतियोगिताएं छात्रों की बहुआयामी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। जीत हार से अधिक महत्वपूर्ण सहभागिता है। उन्होंने विजेताओं से सतत उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने का आह्वान किया।