लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिक्षकों और उनके परिजनों के लिए एक अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान के बाद राज्य के 11 लाख से ज्यादा शिक्षकों और उनके परिजनों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने की तैयारी तेज हो गई है। यह योजना दीपावली से पहले शुरू हो सकती है।
मुख्यमंत्री योगी ने शिक्षक दिवस पर बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागों के सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की योजना का लाभ देने की घोषणा की थी। इसमें शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइयां भी शामिल होंगे।
शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव
बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मिलकर योजना का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद, प्रस्ताव को स्वास्थ्य विभाग के पास आगे की कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा। इस योजना की खास बात यह है कि शिक्षकों को इस सुविधा के लिए कोई भी अंशदान (Contribution) नहीं देना होगा। इस पहल से न सिर्फ शिक्षकों को बल्कि उनके पूरे परिवार को बड़ी राहत मिलेगी, जिससे वे बिना किसी वित्तीय चिंता के बेहतर इलाज करा सकेंगे।