मनोरंजन

पवन कल्‍याण के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की रिलीज डेट का ऐलान  

पवन कल्‍याण के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की रिलीज डेट का ऐलान  

Pawan Kalyan New Movie: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1’ के बारे में लगातार अपडेट मिल रही हैं। पहले फिल्म की पहली झलक सामने आई थी, जिसमें पवन कल्याण नजर आए थे। अब फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ा जानकारी सामने आई है। मेकर्स ने फैंस को ये बता दिया कि कब पवन कल्याण इस फिल्म को लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं।

कई बार पोस्टपोन होने के बाद अब अंतत: ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज को लेकर जानकारी दी है। मेकर्स की ओर से एक नया पोस्टर जारी किया गया, जिसमें पवन कल्याण लाल कुर्ते में हाथों में तलवार लिए नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी है। इस पोस्टर को साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “जीवन भर की लड़ाई के लिए तैयार हो जाइए। 12 जून, 2025 को ‘हरि हर वीरा मल्लू’ के लिए कैलेंडर को मार्क कर लें। धर्म की लड़ाई शुरू होती है।”

पहले मई में रिलीज होनी थी फिल्म

कृष जगरलामुदी और एएम ज्योति कृष्णा द्वारा निर्देशित, ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा 17वीं शताब्दी के मुगल साम्राज्य पर आधारित है और डाकू वीरा मल्लू के जीवन की कहानी को दिखाती है। इस फिल्म को पहले 9 मई को रिलीज होना था, लेकिन पवन कल्याण की राजनीतिक व्यस्तताओं के चलते फिल्म आगे बढ़ गई। अब शूटिंग पूरी हो चुकी है। मेकर्स ने ये भी हिंट दिया कि जल्द ही फिल्म का ट्रेलर और गाने भी सामने आएंगे।

बॉबी देओल करेंगे पवन कल्याण का मुकाबला

फिल्म की स्टारकास्ट में पवन कल्याण के अलावा बॉबी देओल, सत्यराज, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, दलीप ताहिल और जिशु सेनगुप्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बॉबी देओल एक बार फिर इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *